Punjab Assembly Election 2022: मलेरकोटला विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा, जानिए यहां का सियासी समीकरण

मलेरकोटला विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है. 2017 में यहां से कांग्रेस की रजिया सुल्ताना तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं

पंजाब की मलेरकोटला विधानसभा सीट (Malerkotla Assembly Seat) नए नवेले मलेरकोटला जिले में आती है. मलेरकोटला दो इलाकों मलेर और कोटला को मिलाकर बनाया गया है. यहां पर मुस्लिम आबादी लगभग 70 फीसद के आसपास है. यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख सभी आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं. इस क्षेत्र का दोनों ही समुदायों के लिए धार्मिक महत्व है. बॉलीवुड सिंगर इरशाद कामिल और फिल्म अभिनेता सईद जाफरी यहीं से निकलकर बॉलीवुड के बड़े मंच तक पहुंचे थे. मलेरकोटला पंजाब का एकमात्र मुस्लिम कस्बा है. यहां से 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रजिया सुल्ताना तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं.

पिछले 10 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

1972 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार साजिदा बेगम यहां से विधायक चुनी गई थीं. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अनवर अहमद खान को हराया था.

1977 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अनवर अहमद खान विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की साजिदा बेगम को हराया था.

1980 के विधानसभा चुनाव में साजिदा बेगम दूसरी बार कांग्रेस की विधायक चुनी गयीं. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अनवर अहमद खान को हराया था.

1985 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार नुसरत अली खान विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल गफूर को हराया था.

1992 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल गफूर विधायक चुने गए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष को हराया था.

1997 के विधानसभा चुनाव में नुसरत अली खान दूसरी बार शिरोमणि अकाली दल के विधायक चुने गए. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार अजीत सिंह को हराया था.

2002 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रजिया सुल्ताना विधायक चुनी गयीं. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार अजीत सिंह को हराया था.

2007 के विधानसभा चुनाव में रजिया सुल्ताना दूसरी बार कांग्रेस की विधायक चुनी गयीं. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अब्दुल गफूर खान को हराया था.

2012 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2012 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार निशारा खातून विधायक चुनी गयीं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रजिया सुल्ताना को हराया था. इस चुनाव में अकाली दल की उम्मीदवार निसारा खातून को 56,618 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस की रजिया सुल्ताना को 51,418 वोट मिले थे. बसपा के मोहम्मद जमील उर रहमान को 2,236 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर थे.

2012 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Malerkotla Assembly Seat) पर शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 49.91 प्रतिशत था, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 45.33 प्रतिशत और बसपा का वोट शेयर 1.97 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रजिया सुल्ताना इस सीट (Malerkotla Assembly Seat) से तीसरी बार विधायक चुनी गयीं. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहम्मद ओवैस को हराया था. इस चुनाव में रजिया सुल्ताना को 58,982 वोट मिले थे, जबकि अकाली दल के मोहम्मद ओवैस को 46,280 वोट मिले थे.वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अरशद को 17,635 वोट मिले थे और बसपा के शमशाद अली को 665 वोट मिले थे.

2017 विधानसभा चुनाव में पर पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Malerkotla Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 46.94 प्रतिशत था. अकाली दल का वोट शेयर 36.83 प्रतिशत था. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 14.3 प्रतिशत और बसपा को वोट शेयर 0.53 प्रतिशत था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *