Punjab Assembly Election 2022: बठिंडा रूरल विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

बठिंडा रूरल सीट पर 2012 अकाली दल का कब्जा था, जबकि 2017 में यहां आम आदमी पार्टी के रुपिंदर सिंह विधायक बने

पंजाब की बठिंडा रूरल विधानसभा सीट (Bathinda Rural Assembly Seat) बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रविंद्र सिंह रूबी चुनाव जीतकर विधायक बनीं थीं. 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधानसभा की 20 सीटें जीती थीं और वह दूसरे नंबर की पार्टी थी, जबकि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन मात्र 18 सीट ही जीत सका था.

2012 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bathinda Rural Assembly Seat) से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार दर्शन सिंह कोटफत्ता विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार माखन सिंह को हराया था. इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को 45,705 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार माखन सिंह को 40,397 वोट मिला था. सीपीआई के उम्मीदवार सुरजीत सिंह को 17,655 वोट मिला था और वह तीसरे नंबर पर थे, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार किरनजीत सिंह को 2,348 वोट मिला था और वह चौथे नंबर पर थे. बहुजन समाज पार्टी के हरवंश सिंह को 1,799 वोट मिला था और वह पांचवें नंबर पर थे.

2012 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bathinda Rural Assembly Seat) पर शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 41.57 प्रतिशत, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 36.74 प्रतिशत था. सीपीआई का वोट शेयर 16.6 प्रतिशत लोक जनशक्ति पार्टी का वोट शेयर 2.14 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 1.64 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bathinda Rural Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रुपिंदर सिंह रूबी चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार इंजीनियर अमित रतन कोटफत्ता को हराया था. इस चुनाव में आप उम्मीदवार रूबी को 51,572 वोट मिला था, जबकि शिरोमणि अकाली दल के इंजीनियर अमित को 40,794 वोट मिला था. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के हरविंदर सिंह थे, जिन्हें 28,939 वोट मिला था.

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bathinda Rural Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 40.98 प्रतिशत था, जबकि शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 32.41 प्रतिशत और कांग्रेस का वोट शेयर 22.99 प्रतिशत था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *