अगले सप्ताह नहीं लगे CCTV तो स्कूलों पर होगी कार्रवाई:सनबीम रेप कांड के बाद स्कूल मालिकों को वाराणसी पुलिस की नसीहत; अधिवक्ता बोले- शिक्षा के साथ सुरक्षा जरूरी

वाराणसी में लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में रेप कांड के 4 दिन बाद स्कूल मैनेजर की गिरफ्तारी और चेयरमैन को हिरासत में लिया गया। पुलिस के इस फैसले का स्वागत पूरे वाराणसी के लोगों ने किया। दोषियों के रसूखदार होने की वजह से शहर के सभ्रांत लोग कुछ बोलने में कतराते रहे, मगर वाराणसी के अधिवक्ताओं ने जोर-शोर से आवाज उठाई।

अधिवक्ताओं ने कहा कि इस फैसले से अब हर स्कूल मालिकों को शिक्षा के साथ सुरक्षा कैसे दी जानी है, इसकी सीख मिलेगी। वहीं आज गिरफ्तारी के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने वाराणसी के सभी स्कूल मैनेजर और प्रिसिंपल को कैंपस में सुरक्षा का वातावरण बनाए। वहीं स्कूल की गाइडलाइन का पूरा-पूरा पालन करें। पुलिस की ओर से अभिभावकों की सिक्योरिटी ऑडिट कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं CBSE या अन्य बोर्ड की गाइडलाइन में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे इस पर भी फैसला लिया जाएगा।

4 दिन बाद स्कूलों का होगा निरीक्षण

अपर पुलिस आयुक्त (अपराध और मुख्यालय) सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि हर स्कूल में एक महिलाकर्मी जरूर होनी चाहिए। उन्होंने स्कूल मैनेजर को चेताया कि 4 दिन बाद पुलिस स्कूलों का निरीक्षण करेगी। जहां कैमरे नहीं मिलेंगे, उन पर कार्रवाई बिल्कुल तय है। सुभाष चंद्र ने बताया कि सभी स्कूल मैनेजर और प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया है कि 4 दिन के अंदर जहां-जहां CCTV कैमरे नहीं है, लगवा लें। खराब कैमरे दुरुस्त कराएं। स्कूल के अंदर गर्ल्स और ब्वायज टायलेट हर फ्लोर पर होने चाहिए।

अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी
अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी

न्याय की जीत, रसूख की हार
दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व चेयरमैन और फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी न्याय की जीत है। पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है। प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद अभियुक्त के अलावा अन्य लोगों पर भी गाज गिरने की उम्मीद थी। दीपक मधोक की हिरासत और मैनेजर की गिरफ्तारी कानून की दृष्टि में सही फैसला है। इससे हर एक स्कूल मालिक को नसीहत मिलेगी कि आमजन के साथ अपने रसूख और पैसे के बल पर आप मनमाना नहीं कर सकते हैं।

अधिवक्ता अंशुमान त्रिपाठी
अधिवक्ता अंशुमान त्रिपाठी

दीवानी कचहरी के फौजदारी के अधिवक्ता अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया और निष्पक्ष मीडिया की वजह से सनबीम रेप कांड के गुनहगारों को गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी पहले की जानी थी, क्योंकि ये लोग साक्ष्यों के साथ खिलवाड़ न हाे। पुलिस को तत्काल एक्शन लेकर समाज में ठीक संदेश देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *