जानें, भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर पर क्यों लिखा, ‘आएगा तो राहुल गांधी ही’
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा. इस तस्वीर में लिखा था ‘आएगा तो राहुल गांधी ही’. साथ ही इस फोटो में नीचे की तरफ लिखा है ‘थाईलैंड टूरिज्म’. इस तरह उन्होंने एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान होने के आकलन को लेकर यह तंज किया है.