ममता बनर्जी बोलीं, ‘मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, EVM बदलने की बन रही योजना’
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार (19 मई) को समाप्त हो गया. इस चुनाव में लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर मतदान के बाद चुनावी नतीजे 23 मई को आएंगे. वहीं, नतीजों से पहलेएग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.
ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं एक्जिट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती हूं. एग्जिट पोल गॉसिप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने का गेम प्लान बनाया गया है. मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं. हम सभी इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे.
अभी तक एक्जिट पोल के जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर जी न्यूज के महा एग्जिट पोल (ZeeMahaExitPoll) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को 300 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए को 128 और अन्य को 114 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
टाइम्स नॉऊ-वीएमआर
एग्जिट पोल (EXIT POLL 2019) के रुझान में टाइम्स नॉऊ-वीएमआर (TIMES NOW-VMR) ने बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके मुताबिक NDA को 306 सीट मिलेंगी. यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके मुताबिक यूपी में बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बड़ी कामयाबी मिलेगी और राज्य की 80 सीटों में से 58 सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिलेगी. इसके मुताबिक गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
आज तक-एक्सिस माई इंडिया
मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में बीजेपी को 23-25 सीटें जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
रिपब्लिक भारत-सी वोटर
रिपब्लिक भारत-सी वोटर में एनडीए को 287, यूपीए को 128, महागठबंधन को 40 और अन्य को 87 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक/ जन की बात में एनडीए को 305 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसी तरह इसमें कांग्रेस को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है.
ABP-नीलसन
इसने अभी तक 542 में से 494 सीटों के रुझान घोषित किए हैं. इसके मुताबिक एनडीए को 240 सीटें और यूपीए को 108 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके मुताबिक अन्य को 146 सीटें मिलने का अनुमान है.