मनोहर पर्रिकर की सीट पर हारी बीजेपी, पणजी विधानसभा उपचुनाव में 25 साल बाद कांग्रेस की जीत
दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पहली बार 1994 में इस सीट से चुनाव जीते थे और वह 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने तक यहां से विधायक रहे.
पणजी: गोवा की पणजी विधानसभा सीट बचाने में बीजेपी कामयाब नहीं हो पाई है. दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की परंपरागत सीट पणजी पर 25 साल बाद बीजेपी की हार हुई है. पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतानासियो मोन्सेरात ऊर्फ बाबुश मोन्सेरात ने बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ कुनकालेंकर को 1,758 वोट से हरा दिया है.
मोन्सेरात को 8,748 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार 6,990 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, आम आम आदमी पार्टी के वाल्मीकि नाइक और गोवा सुरक्षा मंच के प्रत्याशी सुभाष वेलिंग्कर को क्रमश: 236 और 516 वोट मिले. राज्य की शिरोडा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुभाष शिरोडकर, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दीपक धवालिकर को 66 वोट से हराने में कामयाब रहे.
जीत हासिल करने के बाद मोन्सेरात ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी और विकास के लिए मतदान की जीत है. पणजी पिछले कई साल से विकास से वंचित रहा है.” पर्रिकर पहली बार 1994 में इस सीट से चुनाव जीते थे और वह 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने तक यहां से विधायक रहे.