सच्चा हिंदू झूठ नहीं बोलता, लेकिन पीएम मोदी ने किसानों से बोला’, राहुल गांधी ने बताया हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच का फर्क

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने कहा कि भेल, रायफल फैक्ट्री , IIIT, रेलवे स्टेशन सब कांग्रेस की देन है. लेकिन यहां भी पीएम मोदी ने झूठ बोला. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश मे सबसे ज्यादा नेशनल हाइवे अमेठी से निकलते हैं.

कांग्रेस के पुराने गढ़ अमेठी पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi In Amethi) ने चुनावी हुंकार भरते हुए हिंदू और हिन्दुत्ववादी के बीच फर्क समझाया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के हिंदू होने पर भी सवाल उठाया. राहुल ने कहा कि हिंदू वो होता है जो सिर्फ सत्य के रास्ते पर चलता है, जो कभी भी डर को नहीं छोड़ता है. जो कभी भी अपने डर को हिंसा, नफरत और क्रोध में परिवर्तित नहीं करता वही हिंदू है . राहुल गांधी ने हिंदू का सबसे अच्छा उदाहरण महात्मा गांधी को बताया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कभी भी नहीं डरे, क्यों कि वह सच्चे हिंदू(Hindu or Hindutvawadi) थे.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिंदू का मतलब समझाते हुए कहा कि सच्चा हिंदू न झूठ बोलता है और न किसी से डरता है. राहुल ने पीएम मोदी पर के हिंदू होने पर तंज कसते हुए कहा कि वह तो झूठ बोलते हैं. उन्होंने पहले किसानों से झूठ बोला. पीएम ने किसानों के हित में कानून लाने की बात कही. कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जब किसानों ने पीएम मोदी (PM Modi) का झूठ पकड़ लिया तो उन्होंने फिर से झूठ बोलते हुए माफी मांग ली. राहुल ने कहा कि हिंदू कभी झूठ नहीं बोलता.

झूठ बोलते हैं पीएम मोदी-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका अमेठी की जनता के साथ सिर्फ राजनीतिक रिश्ता है, उनका पारिवारिक रिश्ता किसी के भी साथ नहीं है. साथ ही अमेठी की जनता के साथ कांग्रेस का पुराना रिश्ता बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि भेल, रायफल फैक्ट्री , IIIT, रेलवे स्टेशन सब कांग्रेस की देन है. लेकिन यहां भी पीएम मोदी ने झूठ बोला. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश मे सबसे ज्यादा नेशनल हाइवे अमेठी से निकलते हैं.

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह कहते हैं कि बचपन में उन्होंने मगरमच्छ से लड़ाई की थी. लेकिन उन्हें लगता है कि पीएम को तो तैरना ही नहीं आता. राहुल ने पीएम के गंगा स्नान पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदू भावना प्यार से आती है.. जिसके दिल में डर है वो हिंदू नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हिंदू सबसे गले लगता है. हिन्दुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है लेकिन हिंदू करोड़ों लोगों के साथ स्नान करता है.

 

‘अमेठी से पारिवारिक रिश्ता’

अमेठी की जनता के मन में एक बार फिर से कांग्रेस प्रेम जगाने की कोशिश करते हुए राहुल गांधी नेफिर से पुराने दिनों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता अमेठी से नहीं टूट सकता. वह 2004 में पहली बार अमेठी की जनता के आशीर्वाद से सांसद बने थे. उन्होंने कहा कि अमेठी ने उन्हें बहुत प्यार दिया और राजनीति भी सिखाई. राहुल गांधी ने कहा क अमेठी की जनता से उनका पारिवारिक रिश्ता है जो कभी नहीं टूट सकता. इसके साथ ही उन्होंने अमेठी से एक बार फिर से कांग्रेस का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि जनता को सच और झूठ में फर्क समझने की जरूरत है. उन्हें सच्चाई के साथ खड़े होने की जरूरत है. राहुल ने अमेठी की जनता से जुड़े रहने का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के समय पार्टी ने अमेठी में बसें और ऑक्सीजन भिजवाई. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने सभी को मरने के लिए छोड़ दिया था.

‘हिंदू और हिंदुत्ववादी में ये है फर्क’

पीएम मोदी पर हमलावर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने आंदोलन कर रहे किसानों को खालिस्तानी कहा और एक साल बाद गलती हो गई कहकर माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से गलती नहीं हुई थी उन्होंने जानबूझ कर कुछ उद्योगपतियों के फायदे के लिए कानून बनाया था. राहुल गांधी ने कहा हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है और डर के सामने अपना सिर झुकाता है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादी अपने डर को नफरत और हिंसा में बदलता है. अमेठी में राहुल गांधी ने कहा कि गोडसे कायर और हिंदुत्ववादी था. उसने सच बोलने वाले हिंदू की छाती में तीन गोली मारी. जब गोडसे को फांसी हुई तो वह बच्चे की तरह रो रहा था लेकिन गांधी जी कभी नहीं रोए. उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदू होने की वजह से वह कभी डरे भी नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *