रिटायर DSP पर आय से अधिक संपत्ति की FIR ……

एंटी करप्शन की जांच में सैलरी से 404 प्रतिशत ज्यादा मिली संपत्ति, शिकायत पर गोपनीय जांच में हुआ खुलासा……

रेलबाजार थाने में एंटी करप्शन लखनऊ टीम ने रिटायर्ड डीएसपी मो. वसीम खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की एफआईआर दर्ज कराई है। गोपनीय शिकायत पर एंटी करप्शन लखनऊ यूनिट ने जांच की तो डिप्टी एसपी दोषी पाए गए। इसके बाद एंटी करप्शन की ओर से रेलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गोपनीय शिकायत की जांच में हुआ आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

रेलबाजार के हैरिसगंज इलाके में रहने वाले मो. वसीम खान मूल रूप से मौदहा हमीरपुर घसियारी के रहने वाले हैं। छह साल पहले 31 जनवरी 2016 को डीएसपी के पद से यूपी पुलिस से रिटायर हुए थे। एंटी करप्शन लखनऊ यूनिट को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली। आरोप था कि रिटायर्ड डीएसपी के पास करोड़ों की संपत्ति है। एंटी करप्शन लखनऊ यूनिट की इंस्पेक्टर रेनु सिंह ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के मुताबिक लोक सेवक के रूप में मो. वसीम खान को सैलरी समेत अन्य वैध लाभ से कुल 86 लाख 78 हजार 372 रुपये की आय हुई। लेकिन जांच की गई तो सामने आया कि 1.77 करोड़ 74 हजार 716 रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली। पूछताछ में वह 90 लाख 96 हजार 344 रुपए का हिसाब नहीं दे सके। कमाई से 404.81 फीसदी ज्यादा रकम मिलने पर एंटी करप्शन विभाग ने उनके खिलाफ रेलबाजार थाने में आय से अधिक संपत्ति की एफआईआर दर्ज की गई।
लखनऊ यूनिट ही करेगा मामले की जांच
रेलबाजार थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिटायर डिप्टी एसपी मो. वसीम खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। केस की जांच एंटी करप्शन लखनऊ की यूनिट को ट्रांसफर हो गई है। आगे की कार्रवाई एंटी करप्शन यूनिट करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *