फ्री बिजली के बहाने सपा ने खेला चुनावी दांव … ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा वोट बैंक साधने में जुटी सपा
समाजवादी पार्टी ने चुनावी बिगुल बजते ही आधार बढ़ाने की कोशिशें शुरू कर दी है। सपा ने फ्री बिजली अभियान के तहत वोटरों की संख्या बढ़ाने का पासा फेंक दिया है। इस लुभावने वादे के दम पर पार्टी वोट बैंक को मजबूत करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने लगी है। इसके लिए पार्टी का आईटी विभाग सक्रिय हो गया है। पार्टी की कोशिश है कि सभी मतदातों को 300 यूनिट बिजली फ्री के चुनावी वायदे से लुभाया जा सके।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बहाने वोटरों की संख्या बढ़ाने की जुगत में सपा
चुनाव के मेनिफेस्टो में सभी दल लोकलुभावन योजनाओं से मतदाताओं को आकर्षित करते हैं। ऐसा ही प्रयास समाजवादी पार्टी ने भी किया है। सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली बांटने का कार्ड खेला है। जनता को यह रास भी खूब आ रहा है। अब पार्टी ने फ्री बिजली अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है। पार्टी का यह खेल फ्री बिजली के बहाने नए वोटर जोड़ना है। बिजली के बहाने कार्यकर्ता नए वोटरों को जोड़कर सपा का वोट बैंक बढ़ाने में जुट गए हैं।
कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने का टारगेट
समाजवादी पार्टी ने फ्री बिजली अभियान के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस से जोड़ें। समाजवादी कार्यकर्ता अब लोगों को फ्री बिजली का लालच देकर रजिस्ट्रेशन कराने के बहाने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में जुट गए हैं। पार्टी का मानना है कि यह योजना लोगों को खूब रास आएगी। और पार्टी टक्कर के चुनाव में किसी भी मौके कुछ जाया नहीं जाने देना चाहती।
300 यूनिट फ्री बिजली रजिस्ट्रेशन का बनाया लिंक
समाजवादी पार्टी द्वारा ऑनलाइन एक लिंक बनाया गया है। जिसमें क्लिक करते ही फॉर्मेट खुल जाता है। इस फॉर्मेट में बिजली उपभोक्ता का नाम मोबाइल नंबर सहित 6 कालम को भरना होता है। जिनको भरते ही रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो रहा है। इसी रजिस्ट्रेशन साथ सपा यह वादा कर रही है, कि उसकी सरकार बनते ही 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त में दी जायेगी।