ग्वालियर .. सुबह-सुबह पुलिस और प्रशासन का एक्शन … धरना दे रहे सब्जी विक्रेताओं को खदेड़ा, निगम ने JCB मशीन चलाकर तोड़ी 70 साल पुरानी सब्जी मंडी
ग्वालियर में 70 साल पुरानी हजीरा सब्जी मंडी को प्रशासन ने सोमवार सुबह नगर निगम व पुलिस प्रशासन की मदद से जमींदोज कर दिया है। सुबह 6 बजे पुलिस ने धरना दे रहे सब्जी विक्रेताओं को वहां से खदेड़ा और फिर नगर निगम ने JCB मशीन मंडी में दौड़ा दी। कुछ ही देर में मंडी समतल जमीन में बदलती गई। यहां मंडी में तोड़फोड़ के विरोध कांग्रेस नेता व ऊर्जा मंत्री के कट्टर विरोधी सुनील शर्मा वहां पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया।
तभी तत्काल पुलिस ने हरकत में आकर कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया और कार्रवाई को अंजाम दिया। करीब 20 दिन से यह मंडी राजनीति का अखाड़ा बनी हुई थी। अब यहां पार्किंग और कोचिंग सेंटर आकार लेगा। मंडी में व्यापार करने वालों को हजीरा इंटक मैदान में स्थापित किया गया है। इससे हजीरा पर ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।
ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र स्थित वर्षों पुरानी सब्जी मंडी को 12 जनवरी को इंटक मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन सब्जी मंडी में कारोबार करने वाले लोगों ने इसका विरोध किया था और इसे प्रशासन की हठधर्मिता बताया था। उनका मानना था कि यह मंडी 70 साल से चल रही थी अचानक उसे किसी बड़ी प्लानिंग के तहत खाली कराने की कोशिश की गई है। यहां सब्जी मंडी में विभिन्न कारोबार करने वाले छोटे-बड़े दुकानदारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पखवाड़े से प्रदर्शन जारी रखा हुआ था। यह लोग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, BJP प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मिल चुके थे, लेकिन प्रशासन उन्हें हटाने पर अडिग था। इसी कारण पुलिस की मदद से 12 जनवरी को इन सब्जी कारोबारियों को वहां से हटाकर इंटक मैदान में भेज दिया गया था। पर ऊर्जा मंत्री के कट्टर विरोध और कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में यहां हंगामा और धरना जारी रहा है। सोमवार सुबह अचानक प्रशासन के लोग बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सब्जी मंडी के स्थाई और अस्थाई चबूतरों को तोड़ दिया। अब वहां पूरी तरह से समतल मैदान कर दिया गया है। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा को पुलिस ने सुबह ही उठा लिया था। जिससे हंगामा न हो। काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद था।
महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का किया प्रयास
प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के लिए एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने की कोशिश की। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह महिला बबीना बाई पहले भी चर्चा में आ चुकी है जब ऊर्जा मंत्री ने उसके हाथों से अपने गाल पर थप्पड़ भी लगवाया था। हालांकि उस समय उस ने लाड़ में और मंत्री के कहने पर ऐसा किया था। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण को हटाया गया है जो कि पुलिस का कहना है कि मामूली विरोध के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है इस घटना में 50 से ज्यादा सभी कारोबारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके डीआरपी लाइन भेजा गया है।
पार्किंग व कोचिंग सेंटर के लिए खाली कराई जगह
हजीरा क्षेत्र चौराहे पर पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए खाली कराई गई सब्जी मंडी की इस इक्कीस सौ वर्ग मीटर जमीन पर पार्किंग के साथ क्षेत्र वासियों के लिए डिजीटल लाइब्रेरी के साथ-साथ कोचिंग सेंटर एरिया नगर निगम द्वारा विकसित किया जाएगा। इनके बन जाने से हजीरा क्षेत्र में आए दिन लगने वाले सड़कों पर जाम से निजात मिलेगी। वहीं इलाके में शिक्षा के लिए एजूकेशन हब बनने से इलाके में रहने वाले छात्र-छात्राओं को कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए एमएलबी कॉलोनी व अन्य दूरस्त इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा।