ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक है ‘ओ मित्रों’ ….शशि थरूर का PM मोदी पर तंज, कहा- ‘ओ मित्रों’ वायरस का कोई तोड़ नहीं, इसके आगे ओमिक्रॉन कुछ नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों और भाषणों में लोगों को हमेशा मित्रों शब्द से संबोधित करते हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मित्रों शब्द को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। थरूर ने पीएम पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि ‘ओ मित्रों’ (O Mitron) कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि ‘ओ मित्रों’ एक ऐसा खतरनाक वायरस है जिसका कोई तोड़ नहीं है।
तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सोमवार को ट्वीट करके कहा- ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक तो ‘ओ मित्रों’ है। हम इसके नतीजे भी भुगत रहे हैं। हर दिन सांप्रदायिकता, ध्रुवीकरण और नफरत बढ़ रही है। संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। इस वायरस का तो कोई माइल्ड वैरिएंट (हल्का संस्करण) भी नहीं है।
पेगासस पर घेरने की तैयारी में कांग्रेस
थरूर ने ये निशाना तब साधा है, जब कांग्रेस पेगासस पर हुए नए खुलासे को लेकर संसद में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। ऐसा कहा जा रहा है कि थरूर इसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे। कांग्रेस पार्टी पेगासस मुद्दे पर आक्रामक रही है।
हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे में कहा गया है कि मोदी सरकार ने इजराइल से पेगासस जासूसी स्पाइवेयर करीब 15 हजार करोड़ रुपए के हथियार डील के साथ खरीदा है। 2017 में हुई इस डील के समय खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल में थे। इसके बाद इजराइल के तत्कालीन पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी भारत के दौरे पर आए थे।
योगी पर शायराना अंदाज में साधा था निशाना
थरूर हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी पर निशाना साध चुके हैं। तब उन्होंने भाजपा पर हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दों को लेकर हमला बोला था। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा था- ‘तुम्हे इल्म नहीं तुमने कितना नुकसान किया है इस मुल्क को, शमशान-ओ-कब्रिस्तान किया है, गंगा-जमनी तहजीब का अपमान किया है, भाई-भाई को हिंदू-मुसलमान किया है।’