लंदन में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचा भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या, कहा- मैच देखने आया हूं
नई दिल्ली : लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड कप 2019 के तहत आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मैच को देखने भारतीय बैंकों का करोड़ों रुपये का कर्जदार भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या भी पहुंचा है. लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे इस मैच को देखने पहुंचे विजय माल्या ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं यहां मैच देखने आया हूं.’ बता दें कि भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या इस समय लंदन में है और उसको भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है. बैंक के साथ 9,000 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी मामले में माल्या के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कर रही हैं.