विधानसभा चुनाव के लिए अयोध्या का सिक्योरिटी प्लान तैयार … जिले में 33 जिला बदर, 2 सौ की लिस्ट तैयार, 1040 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ एक्शन

अयोध्या में 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा प्जान तैयार कर लिया गया हैl पुलिस ने 33 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की हैl 1हजार 40 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ एक्शन लिया गया हैl सभी थानों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैंl

निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए संकल्पित

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि जो चुनाव का शेड्यूल है उसके मुताबिक ही सारे प्रोग्राम प्रचलित हैं आगे के जो भी कार्यक्रम है उसको निर्धारित रूप से पूरा किया जा रहा है। इस चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है जिसके लिए हमारी पूरी तैयारियां है।हमारा डिस्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्लान तैयार है साथ ही साथ जो प्रवाइंटेक एक्शन है वह भी हम पूरी तरीके कर रहे हैं लगभग 32000 से ज्यादा लोगों के 107/ 16 के तहत पाबंद किया गया है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत 51 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

जिला बदर की कार्रवाई भी काफी संख्या में की गई है l इसके तहत 200 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध प्रस्तावित कर रखा है जल्दी ही इनको जिला बदर कराया जाएगाl गैंगस्टर एक्ट के तहत 20 से ज्यादा अभियोग पंजीकृत किए गए हैं जिसमें 51 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।धारा 14-A गैंगस्टर एक्ट के तहत करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है अवैध असलहे भारी संख्या में बरामद किए गए हैं लगभग 200 से ज्यादा अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद किए गए हैं। इससे अतिरिक्त 14000 लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गई है यह हमारी कार्रवाई नियमित रूप से प्रचलित हैl

राजनीतिक पार्टियों के साथ मीटिंग भी कर रहे

आदर्श आचार संहिता उसको लागू कराने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैl जहां तक राजनीतिक पार्टियों के मतभेद की बात है। राजनीतिक पार्टियों के साथ उनके साथ मीटिंग करके आचार संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित किया है पुलिस प्रशासन आदर्श आचार संगीता को लागू कराने के लिए पूरी तरीके से तैयार है शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव मतदाता निर्भय होकर वोट डालने जाए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित है।

विधानसभा चुनाव को लेकर की गयी कार्यवाही

* 51 अपराधियों के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट के 17 अभियोग पंजीकृत किये गये।

* कुल 09 प्रकरण में 09 अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति जप्त करने की कार्यवाही करते हुए कुल 44934000/-रू0 मूल्य की सम्पत्ति जब्त की गयी।

* 303 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी जिसमें से 33 अभियुक्तों को जिला बदर कराया गया।

* जनपद में 57 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।

* 107/116 द0प्र0सं0 में 4137 चालानी रिपोर्ट में कुल 33883 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिसमें से 31363 व्यक्तियों को 116(3) द0प्र0सं0 में पाबन्द कराया गया।

* 2492 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी।

* 2468 व्यक्तियों का अन्तर्गत धारा 110जी में चालान किया गया।

* अवैध शराब निर्माण / विक्रम के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए कुल 465 अभियोग में 489 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7249 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 12454 लीटर अवैध देशी शराब व 20 शराब भट्ठी बरामद की गयी तथा 3236 क्विंटल लहन नष्ट किया गया।

*184 अपराधियों के कब्जे से कुल 196 अवैध शस्त्र तथा 01 अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद कर जेल भेजा गया।

* 77 अपराधियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से कुल 78.08 कि0ग्रा0 गांजा, 902 ग्रा0 स्मैक व 485 अदद नशीली गोलियां बरामद की गयी।

*552 व्यक्तियों को एन0बी0डब्लू0 के अन्तर्गत गिर0 कर जेल भेजा गया।

* 11423 लाइसेन्सी शस्त्र में से 9528 को जमा कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *