Amit Palekar … AAP ने अमित पालेकर को बनाया Goa का CM फेस, जानिए इनके बारे में

Amit Palekar AAP CM Face in Goa: आम आदमी पार्टी ने पंजाब के बाद गोवा में भी सीएम पद के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अमित पालेकर को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। Amit Palekar पिछले साल अक्टूबर में ही आप में शामिल हुए हैं। Amit Palekar सेंट क्रूज़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को इसका ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा, अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं।

Amit Palekar के नाम की घोषणा करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने गोवा में अपने सीएम फेस के रूप में एक ‘ईमानदार’ व्यक्ति को चुना है। एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जो समुदाय में कल्याणकारी कार्यों के लिए जाना जाता है। जहां भंडारी समुदाय की गोवा की आबादी का लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा है, वहीं ढाई साल से उनमें से केवल एक ही मुख्यमंत्री रवि नाइक रहा है। केजरीवाल ने कहा, ‘हम जातिगत राजनीति नहीं कर रहे हैं। अन्य दलों ने समुदाय के खिलाफ राजनीति की है।’ उन्होंने कहा कि पालेकर ईमानदारी से गोवा की सेवा करेंगे।

केजरीवाल ने कहा, ‘अमित पालेकर राज्य से भ्रष्टाचार को मिटा देंगे। वह गोवा में सभी के लिए काम करेंगे। वह शिक्षित हैं। वह गोवा में आप द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करेगा। गोवा के लोग दिल्ली की तरह सड़क, स्कूल और बिजली चाहते हैं।’

इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित पालेकर ने कहा कि गोवा की राजनीति में बदलाव की जरूरत है। हम देखते हैं कि उम्मीदवार एक पार्टी के साथ दोपहर का भोजन करते हैं और किसी अन्य पार्टी के साथ चाय पीते हैं। क्या हम ऐसी ही राजनीति चाहते हैं? गोवा में बदलाव की जरूरत है। हमें बेहतर स्कूलों और अस्पतालों की जरूरत है। राजनेता अमीर हो गए हैं और लोग गरीब हो गए हैं। आज, हमने या तो उन्हीं उम्मीदवारों को वोट देने के लिए चुना है या एक बदली हुई और साफ-सुथरी पार्टी को वोट देने के लिए। आप ने इसे दिल्ली में किया है और गोवा में भी यही दोहराएगी। एक मौका दीजिये हमें।’

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *