मैं भ्रष्टाचारियों को डराने वाला आतंकवादी : CM अरविंद केजरीवाल

CM अरविंद ने गब्बर का सुनाया डायलॉग, बोले- भ्रष्टाचारी की मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा….

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के लिए कैसरबाग में जनसभा की। केजरीवाल ने कहा, ‘आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है। शोले पिक्चर में डायलॉग है न कि जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है- सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा।

केजरीवाल ने आप पार्टी के फाउंडर मेंबर और कवि कुमार विश्वास का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा। अरविंद ने कहा, ‘BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि है, जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है। मोदी जी, सारी एजेंसियां हटाइए और उस कवि को रखिए। वह ही बताएंगे कि कौन आतंकवादी है। इन लोगों की सियासत ऐसी ही है। खुद सरकार में रहकर कोई काम नहीं करते और जो करता है, उसके खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं’।

क्या आतंकवादी स्कूल बनवाता है

केजरीवाल ने कहा, 7 साल पहले गाजियाबाद वाले मित्र ने सपने में देखा था कि मैं देश के दो टुकड़े कर PM बनना चाहता हूं। आप ही बताइए क्या आतंकी स्कूल बनवाता है या अस्पताल बनवाता है? क्या लोगों के सुख-दुख में शामिल होता है?

साइकिल वाले को आतंकी कहना गरीबों का अपमान
पीएम ने सभी साइकिल चलाने वालों को आतंकी कहा है। ये गरीबों का अपमान है। इस बार गरीब मोदी को दिखा देंगे कि कौन आतंकवादी है। सारे भ्रष्टाचारी केजरीवाल के नाम से डरते हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल से भाजपा और कांग्रेस की देश-प्रदेश में सरकार है। अगर कोई काम किया होता, तो केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहते। आप बताइए क्या आतंकवादी जनसेवा करता है?

जनसभा में आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को गदा देकर उनका सम्मान किया है।
जनसभा में आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को गदा देकर उनका सम्मान किया है।

फ्री बिजली का मैजिक सिर्फ मेरे पास है
केजरीवाल बोले कि यूपी में कुछ दल बिजली फ्री देने का वादा कर रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 24 घंटे बिजली और पानी मुफ्त में देना आसान नहीं है। ये काम सिर्फ मैंने दिल्ली में करके दिखाया है, क्योंकि मुफ्त बिजली का जादू बस मेरे ही पास है।

भाजपा वाले बताएं क्या काम किया
केजरीवाल ने कहा- हमने दिल्ली में तीन विश्वविद्यालय बनाए हैं। दिल्ली में हमने 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक बनाए हैं। दिल्ली में हम लोगों ने 10 लाख बच्चों को नौकरी दी है। यूपी का बजट 5 लाख करोड़ रुपए है, लेकिन कोई कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, डिस्पेंसरी नही बनाई तो ये पैसा कहां गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *