शहर के 90 फीसदी पेट्रोल पंपों पर खर्चा बचाने हवा और पानी जैसी मुफ्त सुविधाएं कर दीं गायब
रियलिटी चेक : पेट्रोल पंपों पर पहुंचने वाले ग्राहक होते रहते परेशान, नियमानुसार मिलनी चाहिए सभी तरह की सुविधाएं…..
ग्वालियर. उपभोक्ताओ को पेट्रोल पंपों पर पेयजल, टॉयलेट की सुविधा मुहैया कराना पेट्रोल-डीजल पंप संचालक की जिम्मेदारी है। लाइसेंस जारी करने से पहले शर्त तय कर दी जाती है कि वाहनों में हवा भरने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाए, लेकिन शहर में करीब 90 फीसदी से अधिक पेट्रोल पंप संचालक इस जिम्मेदारी से बच रहे हैं। किसी पेट्रोल पंप पर पेयजल का इंतजाम नहीं है तो कहीं टॉयलेट की व्यवस्था नहीं की गई है। हवा के मामले में तो हालात सबसे बुरे हैं। पत्रिका ने शहर के पेट्रोल पंपों पर रियलिटी चेक की तो कहीं हवा की मशीन खराब थी तो किसी पेट्रोल पंप में हवा भरने वाले ऑपरेटर ही गायब मिले। शहर की सीमा में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम के करीब 80 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित किए जा रहे हैं।

शहर के 90 फीसदी पेट्रोल पंपों पर खर्चा बचाने हवा और पानी जैसी मुफ्त सुविधाएं कर दीं गायब
ये स्थिति मिली
– अधिकांश पंपों पर एक ही शौचालय।
– पीने के पानी की व्यवस्था नहीं मिली।
– हवा भरने की मशीनें खराब मिली।
– हवा भरने की मशीन नहीं थी तो कुछ में कर्मचारी नहीं थे।
– अधिकांश पंपों पर एक ही शौचालय।
– पीने के पानी की व्यवस्था नहीं मिली।
– हवा भरने की मशीनें खराब मिली।
– हवा भरने की मशीन नहीं थी तो कुछ में कर्मचारी नहीं थे।
ये सुविधाएं होना अनिवार्य
– हवा भरने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन व कर्मचारी।
– वॉशरूम।
– फोन कॉल की सुविधा।
– फस्र्ट एड बॉक्स।
– फायर सेफ्टी डिवाइसेज।
– हवा भरने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन व कर्मचारी।
– वॉशरूम।
– फोन कॉल की सुविधा।
– फस्र्ट एड बॉक्स।
– फायर सेफ्टी डिवाइसेज।
सुविधाओं का सिर्फ दिखावा
– झांसी रोड सखिया विलास स्थित शिवचंद अमोलकचंद इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर काफी बड़ी जगह होने के बावजूद एक कोने में हवा भरने की मशीन लगी दिखाई दी और ऊपर मुफ्त हवा लिखा हुआ भी दिखाई दिया। कर्मचारी से पूछने पर उसने बताया कि मशीन तो बंद है।
– झांसी रोड सखिया विलास स्थित भगवान अचलेश्वर फ्यूल्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर लगी मशीन में हवा भराने के लिए पूछने पर कर्मचारी ने बताया कल रात किसी वाहन चालक ने क्लैंप तोड़ दिया था, नया क्लैंप आने वाला है। पीने के पानी के लिए लगे नल में पानी भी नहीं था।
– झांसी रोड स्थित सचेती मोटर्स एंड ट्रेडर्स भारत पेट्रोलियम पर हवा भरने की मशीन बंद दिखाई दी। कर्मचारी से पूछने उसने बताया कि आज लडक़ा नहीं आया है, वैसे मशीन चालू है। आपको अभी कंप्रेशर चालू करके दिखाते हैं। यहां पीने के पानी के नल को देखकर किसी का भी मन पानी पीने को नहीं होगा। इसके साथ ही नल खोलकर देखा तो उसमें पानी भी नहीं आ रहा था।
– फूलबाग चौराहा स्थित रतीराम बेचरदास इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एक ओर हवा भरने की मशीन तो लगी दिखी पर वह चालू नहीं थी। कर्मचारी ने बताया कि लेजम फट गई थी, चलाकर देखता हंू। कंप्रेशर चलाने के बाद भी मशीन नहीं चली। पीने के पानी के लिए अंदर एक कैंपर की बॉटल रखी हुई थी।
– फूलबाग मरीमाता रोड स्थित विवेक ऑटोमोबाइल हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर लगी हवा भरने की मशीन बंद थी। यहां कर्मचारी से पूछने पर बताया कि मशीन तो बंद है, आप हवा नहीं भरवा पाओगे।
– कंपू स्थित जैन पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल के पंप पर हवा की मशीन तो चालू दिखाई दी लेकिन हवा भरने वाला कर्मचारी मौजूद नहीं था। पूछने पर कर्मचारी ने बताया कि आप पेट्रोल तो भराओ, गाड़ी को भी धो देंगे।
यहां ठीक मिले हालात
– कंपू स्थित बीसी ऑटोमोबाइल भारत पेट्रोलियम पर हवा भरने की मशीन से वाहनों में हवा भरी जा रही थी। इसके साथ ही यहां शौचालय के साथ पीने के पानी के लिए कैंपर भी रखा हुआ था।
– कंपू स्थित बीसी ऑटोमोबाइल भारत पेट्रोलियम पर हवा भरने की मशीन से वाहनों में हवा भरी जा रही थी। इसके साथ ही यहां शौचालय के साथ पीने के पानी के लिए कैंपर भी रखा हुआ था।
जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे
हवा, पीने के पानी की व्यवस्था, महिला एवं पुरुष शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था प्रत्येक पेट्रोल पंप पर जरूरी है। शहर के पेट्रोल पंपों पर यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो हमारी टीम जल्द इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।
– आरएस धाकरे, खाद्य जिला आपूर्ति नियंत्रक
हवा, पीने के पानी की व्यवस्था, महिला एवं पुरुष शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था प्रत्येक पेट्रोल पंप पर जरूरी है। शहर के पेट्रोल पंपों पर यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो हमारी टीम जल्द इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।
– आरएस धाकरे, खाद्य जिला आपूर्ति नियंत्रक