नवाब मलिक गिरफ्तार …. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन का आरोप ….

उद्धव के मंत्री ने कहा-समन देने के बहाने उठाया; पवार के घर इमरजेंसी मीटिंग शुरू…

  • पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर किया गया गिरफ्तार
  • दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने लिया था नाम
  • कांग्रेस ने कार्रवाई को लेकर खड़े किए सवाल

उत्तर प्रदेश में चल रहे चौथे चरण के चुनाव के बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके से एक बड़ी खबर है। राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बुधवार सुबह 7.45 बजे पूछताछ के लिए उन्हें लेकर मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची थी। मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग चल रही है। इसमें डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री हसन मुश्रीफ, जयंत चौधरी, राजेश टोपे शामिल हैं।

ED सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मलिक को अरेस्ट कर ED की टीम अस्पताल ले गई, जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया गया। ED की ओर से एडिशनल सोलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने मजबूती से पक्ष रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *