अपने बूथ पर भी 1st नहीं आए सीएम योगी … प्रत्याशियों के बूथों पर जोश में नहीं दिखे वोटर्स, सपा के विनय शंकर तिवारी आए 2nd तो फतेह बहादुर सिंह अपने बूथ पर 1st

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वोटिंग प्रतिशत के लिहाज से पूर्वांचल का छठवां चरण फिसड्डी रहा। मतदाताओं में मतदान प्रतिशत के लिहाज से उत्साह नहीं दिखा। अगर बात करें गोरखपुर की जहां जिले में मतदान प्रतिशत 56.82 प्रतिशत रहा वहीं ज्यादातर प्रत्याशियों के बूथों पर भी वाटर्स में जोश नहीं दिखा। अधिकांश प्रत्याशी अपने खुद के बूथों पर जहां वे वोट डालते हैं वहीं पर भी मतदान प्रतिशत ​के लिहाज से 1st नहीं आ पाए। कहीं 50 प्रतिशत को कहीं 56 तो कहीं 58 प्रतिशत ही मतदान हुआ। यानि प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने बूथ के ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक नहीं निकाल पाए। यह हाल तब है जब बीजेपी के पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी है कि वे वोटर्स को बूथ तक लाएं। यही हाल हर पार्टी का है। कहीं न कहीं वोटर्स को बूथ तक निकाल कर लाने में कार्यकर्ता नाकाम रहे।

सीएम योगी के बूथ पर 56.42 प्रतिशत मतदान
यूं तो सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर विधानसभा सीट पर पिछले चार बार से ज्यादा मतदान इस बार रहा। इस बार शहर सीट पर लगभग 55.12 प्रतिशत मतदान हुआ। लेकिन जिस इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) मतदान केंद्र पर सीएम योगी ने वोट डाला वहां का मतदान प्रतिशत 56.42 रहा। सीएम के इलेक्शन सेल के अनुसार उनके मतदान केंद्र पर कुल मतदाता 5888 हैं। जिनमें से 3322 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानि सीएम अपने बूथ पर वोट प्रतिशत के हिसाब से 2nd रहे।

सपा के विनय शंकर के बूथ पर 50.57 प्रतिशत मतदान

सपा के विनय शंकर के बूथ पर 50.57 प्रतिशत मतदान
सपा के विनय शंकर के बूथ पर 50.57 प्रतिशत मतदान

चिल्लूपार से विधायक रहे व वर्तमान में सपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी जो कि बाहुबली व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं उनके गांव टाड़ा में कुल मतदाता 2185 हैं। जिनमें से करीब 1105 ने ही वोट डाला। यानि उनके बूथ पर लगभग 50.57 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि चिल्लूपार विधानसभा में 52.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यानि विनय शंकर भी अपने बूथ पर मतदान प्रतिशत के हिसाब से 2nd रहे।

भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के बूथ पर 58.52

भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के बूथ पर 58.52
भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के बूथ पर 58.52

चिल्लूपार से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के गांव सीधेगौर में कुल 1768 मतदाता हैं, जिनमें से 1033 मत पोल हुए। यानि 58.52 प्रतिशत मतदान उनके बूथ पर हुआ। यानि राजेश त्रिपाठी भी 2nd रहे।

पूर्व मंत्री फतेहबहादुर के बूथ पर 65.62

पूर्व मंत्री फतेहबहादुर के बूथ पर 65.62
पूर्व मंत्री फतेहबहादुर के बूथ पर 65.62

इसी प्रकार कैंपियरगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह के गांव लक्ष्मीपुर में 2083 में से 1367 मत पोल हुआ। यानि उनके बूथ पर 65.62 प्रतिशत मतदान हुआ। वे अपने बूथ पर मतदान प्रतिशत के हिसाब से 1st रहे। कैंपियरगंज विधानसभा में 58.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चौरीचौरा कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ पर 53.98

चौरीचौरा कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ पर 53.98
चौरीचौरा कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ पर 53.98

चौरीचौरा के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार पांडेय के बूथ पर कुल 1128 मतदाता हैं। जिनमें से 609 वोट पोल हुए यानि 53.98 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि चौरीचौरा विधानसभा में 57.44 प्रतिशत मतदान हुआ। यानि जितेंद्र भी मतदान प्रतिशत के हिसाब से अपने बूथ पर 2nd रहे

चौरीचौरा सपा प्रत्याशी के बूथ पर 66.9

चौरीचौरा सपा प्रत्याशी के बूथ पर 66.9
चौरीचौरा सपा प्रत्याशी के बूथ पर 66.9

चौरीचौरा से सपा प्रत्याशी कैप्टन बृजेश चंद लाल के बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 997 है, जिसमें से 661 वोट पोल हुआ। यानि उनके बूथ पर 66.9 प्रतिशत मतदान हुआ। इस आधार पर वह अपने बूथ पर मतदान प्रतिशत के हिसाब से 1st रहे। यहीं हाल जिले के अन्य प्रत्याशियों का भी है। जो अपने बूथ पर भी मतदाताओं को अधिक संख्या में वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक नहीं निकाल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *