महिला-सुरक्षा पर योगी सरकार का मास्टर-प्लान, शुरुआत नवरात्रि से:हर बीट पर मौजूद होंगी महिला कॉन्स्टेबल, 100 दिनों में महिलाओं के साथ अपराध के केस निपटाएगी पुलिस
एंड ऑर्डर भी बताते हैं। अपनी पहली पारी में योगी ने रोमियो स्क्वॉड से सुर्खियां बटोरी थीं। दूसरी पारी की शुरुआत होते ही सीएम योगी ने महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए मास्टर प्लान अधिकारियों के सामने रख दिया है। इसकी शुरुआत नवरात्रि से हो रही है।
अगले 100 दिनों में महिला अपराधों के मामलों में सजा दिलाने की मजबूत पैरवी पुलिस तेजी से करेगी। अपराधियों को सलाखों के पीछे जल्दी पहुंचाने की कवायद हो सके, इसका भी माहौल बनाया जाएगा। हर बीट पर महिला कांस्टेबल मौजूद रहेंगी।
आइए आपको बताते हैं कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अफसरों के साथ क्या-कुछ प्लानिंग हुई है..
प्लान 1 : महिला पुलिसकर्मियों से होगी निगरानी
10 अप्रैल से मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर पुलिस व अभियोजन विभाग को पूरी मुस्तैदी से अपने कदम बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से सभी तैयारियों को समय पूरा कर लिया जाए। नवरात्रि से महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान रहेगा। हर बीट स्तर पर महिला कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगी। इससे महिला और बच्चियों की सुरक्षा की निगरानी रहेगी।
प्लान 2 : अफसर गांव तक पहुंचेंगे, महिलाओं की समस्या सुनेंगे
सभी विभागों के कर्मचारी समन्वय स्थापित करेंगे। सभी गांव की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करें। महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही अधिकारी सप्ताह में एक दिन नगरीय वार्ड और गांवों में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
प्लान 3 : एंटी रोमियो स्क्वॉड रहेंगे तैनात
बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूल, कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया जाए। इसके साथ ही शाम को पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर फुट पेट्रोलिंग भी करे। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
प्लान 4 : महिलाओं के साथ अपराध के आरोपियों को सजा दिलाएंगे
प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बुनियादी पुलिसिंग की नींव भी और मजबूत की जाएगी। इसके तहत आने वाले 100 दिनों में पुलिस खासकर महिला अपराध के मामलों में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए अभियान के तहत पैरवी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह महीने में सभी जिलों में पुलिस लाइन स्थापित करने की योजना पर भी तेजी से काम हो। चंदौली व हापुड़ में पुलिस लाइन के लिए जमीन तलाशी जाएगी।