मिशन 2023 के लिए भाजपा का ‘त्रिदेव’ फॉर्मूला …. ? 25 हजार साइबर वॉरियर्स की फौज तैयार, सरकार का काम बताएंगे और विरोधियों को देंगे जवाब
भारतीय जनता पार्टी मिशन 2023 की तैयारी में जुटी है। पार्टी मध्यप्रदेश में भी उत्तर प्रदेश में लागू की गई रणनीति के तहत आगे बढ़ती दिख रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ब्रांडिंग की जा रही है। यूपी में बुलडोजर बाबा तो एमपी में बुलडोजर मामा की छवि गढ़ी जा रही है। इसके साथ ही संगठन में ‘त्रिदेव’ फॉर्मूला को तेजी से लागू किया जाएगा। ‘त्रिदेव’ यानी बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और BLA (बूथ लेवल एजेंट्स) के जरिए माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस किया जा रहा है। भाजपा ने इसके लिए 25 हजार साइबर वॉरियर्स की बड़ी फौज तैयार की है। इसके जरिए न सिर्फ 2023, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी जमीन मजबूत की जाएगी।
वर्चुअली होंगे आमने-सामने
बीजेपी वर्चुअल प्लेटफॉर्म को बड़े हथियार के तौर पर उपयोग करती आई है। अगले चुनाव में भी इसे एग्रेसिव तरीके से उपयोग करने की योजना है। टेक्निकल नॉलेज से साउंड साइबर वॉरियर्स की फौज भी प्रदेश में उतारने की तैयारी है। इसके लिए 25 हजार साइबर वॉरियर्स तैयार करने का टारगेट है। इनकी जिम्मेदारी रहेगी कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने वालों को उसी भाषा में जवाब देंगे और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। कोई भी शख्स बीजेपी या बीजेपी नेता के खिलाफ कुछ पोस्ट करता है, तो उसे तुरंत जवाब दिया जाएगा।
साइबर वॉरियर्स को देंगे ट्रेनिंग
इसके लिए प्रदेश में 30 अप्रैल और 1 मई को 25 हजार साइबर योद्धाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। भाजपा सोशल मीडिया को धारदार हथियार की तरह मानती है। जो इसका उपयोग कर अपने विचार लोगों तक पहुंचाने पर काम करेगी। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया की बारीकियां बताई जाएगी।
‘त्रिदेव’ को भी किया जाएगा तैयार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी ने बूथ विस्तारक योजना में प्रत्येक बूथ को डिजिटल बनाने का काम किया था। बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और BLA की संख्या एक लाख 75 हजार से ज्यादा है। इन ‘त्रिदेवों’ को 30 अप्रैल और 1 मई को ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, संगठन मोबाइल ऐप को नए मॉड्यूल के साथ डाउनलोड कराया जाएगा। इसके माध्यम से वह प्रदेश व केंद्र के नेतृत्व से कनेक्ट हो सकेंगे। टेक्निकल ट्रेनिंग में बताया जाएगा कि उन्हें कैसे काम करना। इससे हमारा बूथ अध्यक्ष महामंत्री और BLA प्रदेश और देश के नेतृत्व से सीधे कनेक्ट होगा।
बीजेपी के प्रदेश IT संयोजक अमन शुक्ला का कहना है कि प्रदेशभर में 94 % बूथ को डिजिटल करने का काम हो चुका है। प्रदेश में 64 हजार में से 60 हजार से ज्यादा बूथ पर पार्टी पहुंच चुकी है। साइबर वॉरियर्स को IT और सोशल मीडिया संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी। यह संगठन और सरकार की बातें वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।