Nupur Sharma Controversy: जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में बवाल; नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग
प्रदर्शनकारी बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे…
- जामा मस्जिद परिसर में पोस्टर लेकर हुआ प्रदर्शन
- नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग
- प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुआ पथराव
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के विरोध में शुक्रवार को देश में कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए। दिल्ली की जामा मस्जिद, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, हैदराबाद, प्रयागराज, मुरादाबाद, लखनऊ और पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मुसलमानों ने जुम्मे की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन किया। कुछ जगहों पर नमाजियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों को कुछ स्थानों पर लाठी चार्ज करने, आंसू गैस के गोले छोड़ने तथा हवा में गोलियां चलानी पड़ी।
जम्मू और रांची के कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू
‘बिरयानी के लालच में करवाई गई पत्थरबाजी‘
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में बवाल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश दिया है कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए। योगी ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि सुरक्षा व्यवस्था से कहीं कोई खिलवाड़ न कर पाए, और इसके लिए कड़ी निगरानी की जाए। प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि ओवैसी की पार्टी के नेताओं ने ये सब करवाया, बच्चों को बिरयानी की स्टॉल पर जुटाया गया, लालच दिया गया, धर्म की आड़ में उन्हें भड़काया गया और गोरिल्ला वॉर फेयर के तरीके से पत्थरबाजी की गई।
‘नूपुर शर्मा को फांसी की सजा मिलनी चाहिए’
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने औरंगाबाद में प्रदर्शन के दौरान कहा कि नूपुर शर्मा को फांसी दे देनी चाहिए वरना उन्हें आसानी से छोड़ दिया गया तो ऐसी चीजें नहीं रूकेंगी। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने कतर और कुवैत की ताकत देखी है। जलील ने कहा, ‘इस्लाम अमन का मजहब है, लोग गुस्से में हैं। उन लोगों को सजा देने के लिए एक कानून बनाने की जरूरत है जो धार्मिक भावनाएं आहत करते हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस कानून के बारे में संसद में अपनी आवाज उठायेंगे या हम सड़कों पर उतरेंगे।’
यूपी में शुक्रवार रात तक 136 गिरफ्तार
इंडिया टीवी की संवाददाता रुचि कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के मामले में यूपी में कुल 136 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें 45 सहारनपुर, 37 प्रयागराज, 20 हाथरस, 07 मुरादाबाद, 04 फिरोजाबाद, 23 अंबेडकरनगर से गिरफ्तार किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के DGP डीएस चौहान ने दावा किया, ‘राज्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। हम हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हमारी सहयोगी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के एक जवान को मुंह पर पत्थर लगा था और उसका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।’
‘नूपुर शर्मा को फांसी दो’ के लगे नारे
वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने सड़क जाम कर दिया, और जबरन दुकानों को बंद कराने को लेकर तोड़फोड़ की। नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी की और घंटाघर के पास पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। जवाब में पुलिस ने नमाजियों पर लाठीचार्ज कर दी जिसके बाद भगदड़ मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सहारनपुर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मुरादाबाद में भी नमाजियों ने बवाल काटा और ‘नूपुर शर्मा को फांसी दो’ के नारे लगाए। इसके अलावा हैदराबाद और पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी नमाजियों ने प्रदर्शन किया।