नोएडा में 1,171 फ्लैटों में शिफ्ट होंगे झुग्गी वासी:प्राधिकरण की 10 साल पुरानी है योजना, शफ्टिंग के साथ झुग्गियां होंगी सील
नोएडा में झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना के तहत सेक्टर-122 में बनाए जा रहे फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं। जिन झुग्गी निवासियों को योजना के तहत फ्लैट आवंटन हो गया है, उनको फ्लैटों में शिफ्ट किया जाए और उनकी झुग्गी को प्राधिकरण सील करे। ये निर्देश नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने दिए है। प्राधिकरण की ये योजना 10 साल पुरानी है।
योजना के तहत बनाए गए 1,771 फ्लैट
झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को लेकर आवास योजना के तहत सेक्टर-122 में 1,771 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं। यहां झुग्गी-झोपड़ी वालों को शिफ्ट किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया, 1,771 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं, जिनमें झुग्गियों में रहने वाले लोगों को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा।
झुग्गियों को किया जाए सील
CEO ऋतु महेश्वरी ने निर्देशित किया कि पुर्नवास योजना के तहत सेक्टर 4, 5, 8, 9 और 10 में बनी हुई झुग्गी-झोपड़ियों को सील किया जाए। यहां रहने वाले लोगों को आवंटन के अनुसार फ्लैटों में शिफ्ट किया जाए। आवंटन के बाद भी जो झुग्गी-झोपड़ी का निवासी शिफ्ट नहीं होगा, उसे 25 जून तक का समय दिया जाए। इसके बाद भी वह शिफ्ट नहीं होता तो उसका आवंटन रद्द किया जाए।
10 साल बाद मिले फ्लैट
2009-2010 नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास योजना के लिए सर्वे कराया। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास योजना 2011-2012 में लॉन्च की। इसके लिए 8 वर्ष तक आवेदन प्रक्रिया चली। इसमें कुल 3,790 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें से पात्र 2,064 लोगों को माना गया। ड्रॉ के जरिए इनका आवंटन सेक्टर-122 में किया गया। अब इनको शिफ्ट करने का काम शुरू किया जा रहा है।