सरकार गिरी, कुमारस्वामी का इस्तीफा, भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर
बेंगलुरु, : कर्नाटक में पिछले कई दिनों से चल रहा ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया और बहुमत परीक्षण में 14 माह पुरानी कुमार स्वामी सरकार गिर गई। गठबंधन सरकार के पक्ष में जहां 99 वोट पड़े और सरकार के विपक्ष में 105 वोट पड़े। बसपा के विधायक ने विश्वास मत प्रस्ताव में हिस्सा नहीं लिया। वहीं भाजपा के एक विधायक भी इस मौके पर अनुपस्थित थे। विधायकों के इस्तीफे से शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा आखिरकार सरकार के गिरने से पहुंच गया। बहुमत खाने के बाद कुमारस्वामी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल वजुभाई वाला को सौंप दिया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि स्पीकर ने बागी विधायकों का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया है। इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वे तय करेंगे कि वे भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। वर्तमान परिदृश्य में हमारे पास 105 विधायक हैं। भाजपा के पास बहुमत है। हम स्थायी सरकार बनाएंगे।
भाजपसमर्थकों में खुशी की लहर
विश्वास मत गिरने के बाद सदन में भाजपा विधायकों ने विक्ट्री का साइन दिखाया, वहीं बाहर समर्थक खुशी की लहर की दौड़ गई। इतना ही नहीं, बेंगलुरू के रमाडा होटल में भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने अपने समर्थकों के साथ जमकर डांस किया। बेंगलुरू के रमाडा होटल में मंगलवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बुधवार को बेंगलुरू के पार्टी ऑफिस में बैठक होगी