आगरा में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस …?
गिट्टी-मिट्टी से भरे वाहन निकलवाने के लिए लेते थे 5-5 हजार रुपए की रिश्वत…
आगरा में दो थानों के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पुलिसकर्मी अपने थाना क्षेत्र में डस्ट और गिट्टी के वाहन को एंट्री देने के लिए 5-5 हजार रुपए की महीनेदारी लेने का आरोप था।
मामले में धौलपुर के कारोबारी अशोक कुमार ने एसएसपी से शिकायत की। उन्होंने बताया, “वह गिट्टी और डस्ट से जुड़ा काम करता है। उसकी गाड़ी एक नम्बर में कागारौल और खेरागढ़ में माल लेकर आती है। वह हर महीने जीएसटी, रॉयलिटी और यूपी का फार्म आदि एक नम्बर में मेंटेन करता है। बावजूद इसके ओवरलोडिंग में गाड़ी बंद करने का भय दिखाकर उससे वसूली की जाती है।”
अशोक ने बताया कि थाना खेरागढ़ पुलिसकर्मी सत्यपाल सिंह और अरुण कुमार द्वारा 5-5 हजार रुपये महीनेदारी वसूली जाती है। पहले सत्यपाल ही अकेला रुपये की वसूली करता था। उसने थाना कागारौल में तैनात अरुण कुमार से मुलाकात कराई तो वह भी वसूली करने लगा।
गाड़ी सीज करने पर कारोबारी ने की शिकायत
कारोबारी का कहना है कि उसकी गाड़ी को थाना कागारौल में सीज कर दिया गया है। उसके पास माल का जीएसटी, रॉयलिटी और यूपी का फार्म सब है लेकिन पुलिस ने महीनेदारी न दिए जाने पर यह कार्रवाई कर दी है। शिकायत और साक्ष्यों के आधार एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश कर दिए।
एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि थाना खेरागढ़ में तैनात कांस्टेबल सत्यपाल और थाना कागरोल में तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार के खिलाफ धारा 7/13 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों की जांच की जा रही है।