योगी के मंत्री से महिला बोली- ‘लड़की मांगता है चौकी इंचार्ज’, वो काजू खाते हुए आगे बढ़ गए!
यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को झांसी आए थे। यहां उनसे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली आदिवासी समुदाय की कुछ महिलाएं मिलने के लिए पहुंचीं। ज्ञापन देते हुए मंडी चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए।
एक महिला ने उनसे कहा, “चौकी इंचार्ज बहुत गलत काम कर रहा है। वह मुझसे 15 साल की लड़की मांगता है। मैं कहां से उसे 15 साल की लड़की दूं। बहुत गरीब हूं। कभी रात में आता है तो कभी दिन में आ जाता है। बहुत ज्यादा परेशान कर दिया।” मंत्री ज्ञापन लेते हुए सिर्फ इतना कहते हैं कि चौकी इंचार्ज… मुंह में कुछ डालते हुए चले जाते हैं। इसका वीडियो सामने आया है।
कांग्रेस बोली- मुंह में काजू डालते हुए निकल गए मंत्री
यूपी कांग्रेस ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पर तंज कसा है। लिखा- “महिला ने मंत्री जी से शिकायत की, चौकी इंचार्ज 15 साल की लड़की मांग रहा है। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को गुस्सा आना तो दूर उन्होंने न संज्ञान लिया न ही बात की। आराम से मुंह में काजू डालते हुए निकल गए।” इसके अलावा कुछ नेताओं और अन्य लोगों ने भी ट्वीट किया।
चौकी के पास झोपड़ी में रहते हैं लोग
मंडी चौकी से 300 मीटर दूर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली निशा ने आरोप लगाते हुए कहा, “मंडी चौकी का इंचार्ज 5 महीने से परेशान कर रहा है। कहता है कि 15 साल की लड़की लाओ। लड़की नहीं लाते तो 15 हजार रुपए हफ्ता देना पड़ेगा। हफ्ता नहीं दिया तो तुम्हारे पति पर गांजा-चरस का केस लगा देंगे। मेरा पति दिव्यांग है। हमने कई जगह शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब मंत्रीजी के पास आए हैं। शायद गरीब आदमियों की मंत्रीजी सुनवाई कर लें।”
चौकी इंचार्ज बोले- अवैध शराब में लिप्त है परिवार
मंडी चौकी इंचार्ज केके मिश्रा ने कहा, “मेरे ऊपर लगाए सभी आरोप निराधार हैं, जो महिला मंत्रीजी से शिकायत कर रही है, उसका परिवार अवैध शराब के धंधे में लिप्त है। 2021 में परिवार पर अवैध शराब का केस हुआ था। इस साल उसके दो देवर और सास भी पकड़े गए। अब 7-8 दिन पहले पति भी अवैध शराब के केस में पकड़ा गया था। इसलिए महिला द्वेष भावना से मेरी शिकायतें कर रही हैं।”