हरिद्वार शराब कांड: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9 .. !

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ और फूलगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. आज दो और लोगों की मौत हुई है.

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ और फूलगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से आज यानी सोमवार को दो और ग्रामीणों की मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पथरी शराब कांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर नौ पर पहुंच गया है. पथरी शराब कांड का शिकार चार अन्य व्यक्ति अभी भी अस्पताल मे भर्ती हैं जिनमे से एक ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपी के घर से जमीन में दबाकर रखी हुई 35 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की है.

आरोपी ने कबूला- 20 ग्रामीणों को पिलाई थी घर में शराब

उधर, पथरी के पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जहरीली शराब पिलाने के आरोपी और आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान पद की महिला प्रत्याशी बबली के पति विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन स्वयं बबली और विजेंद्र का भाई नरेश अब भी फरार है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. विजेंद्र गावं मे ही झोलाछाप डॉक्टर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में विजेंद्र ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने घर मे करीब 20 ग्रामीणों को शराब पिलाई थी, जो उसने चुनाव के छह माह पहले ही अपने घर में बनाकर रखी हुई थी.

जमीन में दबाकर रखी हुई 35 लीटर जहरीली शराब बरामद

पुलिस ने विजेंद्र के पास से जमीन में दबाकर रखी हुई 35 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और आबकारी अधिनियम की धारा 60/62 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विजेंद्र को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पथरी शराब कांड में पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह सहित तीन पुलिसकर्मियों और आबकारी निरीक्षक भारत सिंह समेत आबकारी विभाग के नौ कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है, जबकि शराब पीने से बीमार लोगों की चिकित्सकीय सहायता के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है.जहरीली शराब कांड से ग्रामीणों में रोष है और पीड़ित परिवार के कुलदीप और चरण सिंह ने मृतकों और गंभीर बीमार लोगों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *