हर साल एक भारतीय 50 किलो खाना बर्बाद कर रहा, चौंकाते हैं ये आंकड़े
देश में हर साल प्रति व्यक्ति 50 किलो खाना बर्बाद हो जाता है. आंकड़ा इतना ज्यादा है कि ऐसा करने के मामले में भारत दुनिया में दूसरे पायदान पर है. जानिए, खाने की बर्बादी के मामले में देश-दुनिया का क्या हाल है और इस बर्बादी को बचाकर क्या कुछ किया जा सकता है
आरएमआईटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर साइमन लॉकरे कहते हैं, फूड वेस्ट का इस्तेमाल खाद बनाने के लिए भी हो सकता है. इससे पैदवार में इजाफा हो सकता है.