J-K में अगले साल हो सकते हैं चुनाव …!
J-K में अगले साल हो सकते हैं चुनाव, सभी को वोट का बराबर मौका देने में जुटा चुनाव आयोग
इस बार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की कई श्रेणियों को जोड़ने की कवायद चल रही है. सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी पाकिस्तान से भारत आए हुए काफी ऐसे मतदाता हैं जो जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में रहते हैं लेकिन वो विधानसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाते
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शांति बहाली के प्रतीक के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह के बारामुला रैली में जिस तरह से भारत माता की जय के नारे लगे उसके बाद एजेंसियों का विश्वास बढ़ा है घाटी की हालात में काफी सुधार हो चुका है. जम्मू कश्मीर में वोटर लिस्ट तैयार हो चुकी है और सर्वेक्षण अंतिम दौर में चल रहा है जो महीने भर के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
पीओके के बहुत सारे वोर्ट्स भी जुड़ेगे
जम्मू कश्मीर में रह रहे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भी बहुत सारे मतदाताओं को इस बार मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा और उन्हें वोट देने का अधिकार भी मिलेगा. जम्मू कश्मीर के निवासी जो अलग देश के अन्य हिस्सों में रहते हैं, उनको वोट देने के लिए उनके मौजूदा निवास स्थान पर ही व्यवस्था की जाएगी. डेढ़ सौ के करीब ऐसे बूथ बनाए जाएंगे जहां जाकर जम्मू कश्मीर के मूल निवासी अपने-अपने शहरों में वोट डाल सकेंगे. इस सिलसिले में चुनाव आयोग के अधिकारी वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर रहे हैं और जल्द ही उनकी सूची भी तैयार कर ली जाएगी.