झांसी में गड्ढों से पटी हैं सड़कें
नारायण बाग रोड पर 1375 गड्ढे, सदर बाजार में उड़ती है धूल …
नारायण बाग रोड पर 1375 गड्ढे
शिवाजी नगर चौराहा से नारायण बाग की ओर जाने वाली सड़क के हालत बहुत खराब है। एक किलोमीटर के दायरे में करीब 1375 गड्ढे हैं। कई जगह सड़क गायब है और मिट्टी निकल आई है। हिचकोले वाली इस सड़क पर वाहन चालक मुश्किल हो रहा है। किसी का एक्सल टूट रहा है तो किसी के वाहन में अन्य टूटफूट हो रही है। श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम के सामने सड़क की जगह मिट्टी निकल आई है।
लोडिंग टैंपो चालक भूपेंद्र बताते हैं कि इस सड़क से रोजाना निकलना पड़ता है। दो साल से सड़क टूटी पड़ी है, लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया। बारिश के दिनों में गड्ढों में टैंपो फंस भी जाता है। गड्ढों की वजह से टूट फूट भी होती है। दो दिन पहले गड्ढे भरने के नाम पर पत्थर डाल दिए। अब सड़क पर चलना और मुश्किल हो गया है।
वहीं, ढाबा चलाने वाले विपिन कुमार का कहना है कि बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भर जाता है। सड़क पर गड्ढे हैं, जब वाहन गड्ढे में गिरते हैं तो कीचड़ ढाबा पर आता है। इससे ग्राहक ढाबा पर आना पसंद नहीं करते। तीन बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।
दो साल से नहीं सुधरी सड़क
सदर बाजार में भोला मिष्ठान भंडार से टंकी की ओर जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। वैसे यह इलाका वीआईपी क्षेत्र में आता है, लेकिन सड़कों की हालत कई सालों से खराब पड़ी है। सड़क पर करीब 790 गड्ढे हैं। दुकानदार संदीप अरोडा बताते हैं कि सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी गई थी। उसके बाद सड़क नहीं बनी। दिनभर धूल उड़ती है। खासी और एलर्जी से सभी दुकानदार परेशान हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है।
वहीं, बालाजी टेलर के मालिक आनंद राय ने बताया कि दो साल से सड़क टूटी पड़ी है। धूल से सारे कपड़े गंदे हो रहे हैं। दो साल में सड़क ठीक नहीं हो पाई।