दिल्ली सरकार ने 1100 घाटों पर छठ पूजा को दी मंजूरी
बेहतर सुविधा के लिए जारी किए 25 करोड़ रुपए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को 1100 घाटों पर छठ पूजा के लिए अनुमति दे दिया है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को घाटों पर बेहतर सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया है। घाट पर पूजा की तैयारियों के लिए सरकार ने 25 करोड़ रुपए भी आवंटित किए हैं।
- दिल्ली सरकार ने 1100 घाटों पर छठ करने की अनुमति दी
- सरकार ने घाटों पर पर्याप्त सुविधा के लिए 25 करोड़ रुपए आवंटित किए
- मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की
इस बार दिल्ली सरकार ने 1100 घाटों पर छठ करने की अनुमति दी है। दिल्लीवासी इन घाटों पर छठ पूजा के लिए एकत्रित हो सकते हैं। इसके साथ ही सरकार ने घाटों पर पर्याप्त सुविधा के लिए 25 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दी है। इस साल छठ पूजा 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। भारत के साथ साथ दुनिया के हर हिस्से में यह पर्व मनाया जाता है लेकिन पूर्वांचल UP, बिहार और झारखंड में इसका कुछ खास ही महत्व है। दिल्ली के रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने मंगलवार को एक बैठक रखी जिसमें छठ पूजा के सेलिब्रेशन की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस बैठक में बुराड़ी विधायक संजीव झा, संभागीय आयुक्त और दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिय
छठ व्रतियों के लिए दिल्ली सरकार ने किए पूरे इंतजाम
बता दें कि दिल्ली में यूपी-बिहार के लोग काफी संख्या में रहते हैं। जिसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने छठ की व्यवस्थाओं के लिए 25 करोड़ रुपए जारी किए हैं ताकि छठ करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी 1100 घाटों पर सुविधा सुचारू रूप से हो इसके साथ ही उन्होंने प्रबंधन और संचालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिया। दिल्ली सरकार ने इन घाटों पर शौचालय, चेंजिंग रूम, एंबुलेंस, पावर बैकअप की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग जगहों पर CCTV लगाने का भी काम कर रही है।
1100 घाटों पर छठ करने की दी अनुमति
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले दो साल में कोरोना महामारी की वजह से ये त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया गया था। साल 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद से छठ पूजा का जश्न बड़ा बना है। हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार दिल्ली के 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपये का फंड आवंटित करती थी, लेकिन अब ये बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है और अब दिल्ली में 1100 घाटों पर छठ पूजा मनाई जाएगी।’’
केजरीवाल ने कोविड प्रटोकॉल का पालन करने को कहा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कोरोना के सभी नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ” कोरोना के मामले भले ही विल्कुल कम हो गए हो, लेकिन यह महामारी अभी भी बरकरार है, कृप्या कोविड के नियमों का पालन करें और मास्क पहन कर रखें। जुर्माना भले ही हटा दिया गया है, लेकिन कृपया नियमों का पालन जरूर करें।’’