प्रशांत किशोर को छह मुख्यमंत्री कर रहे ‘फंडिंग’ …!
, खुद PK ने बताया कैसे पूरा हो रहा उनका ‘मिशन’
प्रशांत किशोर ने बीते बुधवार को बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि वो 10 सालों से काम कर रहे हैं. 11 चुनाव में वो काम कर चुके हैं. कभी किसी से पैसा नहीं मांगा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि वो कोई बड़ा मंच, बड़ी रैली या हेलीकॉप्टर में खर्च नहीं कर रहे हैं लेकिन जिस सिस्टम से वो चल रहे है उसमें भी कुछ खर्च हो रहे हैं. उसके लिए देश के छह राज्यों के मुख्यमंत्री जिन्हें उन्होंने जिताया था वह मदद कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि यह पैसा सरस्वती मां की देन है. वो 10 सालों से काम कर रहे हैं. इस दौरान 11 चुनाव में उन्होंने काम किया है. छह ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके लिए उन्होंने काम किया और उनके सहयोग से वह मुख्यमंत्री बन गए.
कभी किसी से पैसा नहीं मांगा: पीके
पीके ने कहा कि उन्होंने कभी किसी से पैसा नहीं मांगा. आज जब वो बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले हैं तो वो उन छह मुख्यमंत्रियों से कह रहे हैं कि मदद की जाए. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी प्रशांत किशोर ने काम किया था. महागठबंधन की सरकार बनी थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने थे.