PM मोदी के पहुंचने से पहले मोरबी में सफेद कपड़े से छिपाया गया कंपनी का नाम ..!
मोरबी हादसे में घायल लोग जिस अस्पताल में एडमिट हैं पीएम मोदी के आने से पहले उसकी रंगाई पुताई करवा दी गई.
अस्पताल का भी किया कायापलट- विपक्ष ने बताया इवेंट मैनेजमेंट ..
वहीं जिस अस्पताल में हादसे में घायल हुए लोग एडमिट हैं उसकी रंगाई पुताई करवा दी गई. इसके अलावा अस्पताल की चादरों को और बेड को भी बदल दिया गया. पीएम मोदी ने मंगलवार को घटना स्थल का दौरा करने के बाद अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है. पीएम मोदी के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले की गई इन तैयारियों को विपक्ष ने ‘इवेंट मैनेजमेंट’ करार दिया. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दो दशक से भी ज्यादा समय से गुजरात की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका जवाब मांगा है कि बिना एनओसी मिले आपने पुल को समय से पहले कैसे खोल दिया?
समय से पहले खोल दिया गया था ब्रिज
इस पुल की मरम्मत का काम ओरेवा ग्रुप को दिया गया था जिसने पिछले सात महीनों के दौरान इसकी रेनोवेशन का काम किया. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कंपनी ने ब्रिज के कुछ पुराने केबल को नहीं बदला था. रेनोवेशन के लिए पुल मार्च से ही बंद कर दिया गया था. पिछले सप्ताह ही इस पुल को खोल दिया गया जबकि अभी इसका समय पूरा नहीं हुआ था. इस दौरान इस पुल के टिकट जो 12 रुपये थे 17 रुपये तक बेचे गए. पुल पर उसकी निर्धारित क्षमता से ज्यादा लोगों को जाने दिया गया. इन्हीं वजहों से ब्रिज महज 4 दिनों में ही टूट गया.
FIR में नहीं है कंपनी के मालिक का नाम
पूरे मामले में सरकार पर किसी को बचाने का आरोप लग रहा है. पुलिस की एफआईआर (FIR) में ओरेवा कंपनी के मालिक (oreva company owner) जयसुख भाई पटेल (Jaysukh Bhai Patel) का नाम नहीं है. इस कंपनी ने स्थानीय नागरिक निकाय से फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) भी नहीं लिया था.
इसके अलावा इस पुल को उचित समय से पहले ही आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. हादसे के वक्त पुल पर लोगों की संख्या उसके मानक से कहीं ज्यादा थी. ऐसे में विपक्ष राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के साथ ये भी सवाल उठा रहा है कि क्या सरकार मोरबी हादसे में किसी को बचाने की कोशिश कर रही है?