PM मोदी बोले, ‘हम समस्याओं को ना तो टालते हैं और ना ही पालते हैं’
नई दिल्ली : देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह लाल किला पर तिरंगा फहराया. वह बतौर प्रधानमंत्री छठी बार देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के वीरों का नमन.
उन्होंने कहा कि अभी नई सरकार को बने हुए 10 हफ्ते भी नहीं हुए, इसके अंदर ही अनुच्छेद 370 हटना, अनुच्छेद 35ए हटना सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों को साकार करने जैसा है. पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में निराशा थी. 2019 का चुनाव जनता ने लड़ा. हम सबका साथ, सबका विकास का मंत्र लेकर चले थे. हमने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाया.
अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम समस्याओं को ना तो टालते हैं और ना ही पालते हैं नई सरकार बनने के कुछ ही दिनों के अंदर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म किया गया. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की आकांक्षाएं पूरी हों, यह हम सबकी जिम्मेदारी है. पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल की व्यवस्था ने अलगाववाद को बल दिया. 70 साल की व्यवस्था ने परिवारवाद को पाला. पिछली सरकार की कोशिशों के मनचाहे परिणाम नहीं मिले.इससे पहले उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!
स्वतंत्रता दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने आवास पर तिरंगा फहराया. लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही अन्य नेता व मंत्री मौजूद हैं. आज लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी अपने भाषण में कुछ प्रमुख मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
1. 5 साल के लिए सरकार के विजन का ऐलान
2. बदलते भारत की ज़रूरत पर नया ऐलान
3. कश्मीर से धारा 370 और माहौल पर बात
4. पाकिस्तान और विदेशी संबंधों पर बड़ा ऐलान
5. संसद सत्र में पारित हुए बिलों पर बात