ADR रिपोर्ट में दावा, हिमाचल के 226 उम्मीदवार करोड़पति, 23% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

 ADR रिपोर्ट में दावा, हिमाचल के 226 उम्मीदवार करोड़पति, 23% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मैदान सज चुका है। भाजपा, कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है। इस बीच चुनाव पर नजर रखने वाली संस्था एडीआर ने यहां के चुनाव पर अपनी रिपोर्ट जारी की है।

पड़ाही राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को होना है। 68 सीटों वाले इस राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर बड़े नेताओं की रैली हो रही है। भाजपा राज नहीं रिवाज बदलने का नारा देते हुए सत्ता में वापसी का दावा पेश कर रही है। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी-आपनी दावेदारी पेश कर रही है। इस बीच चुनाव पर नजर रखने वाली इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने चुनाव लड़ने वाले सभी 412 उम्मीदवारों के स्वयंभू हलफनामों का विश्लेषण किया है।

50 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले
विश्लेषण किए गए कुल उम्मीदवारों में से 94 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले मिले। 2017 के चुनाव में 338 उम्मीदवारों में से 61 (18 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले मिले थे। इस बार गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार 50 (12 प्रतिशत) हैं, जबकि 2017 के चुनावों में 31 (नौ प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।
कांग्रेस के आधे से अधिक उम्मीदवार दागी
प्रमुख दलों में, विश्लेषण किए गए 11 उम्मीदवारों में से सात (64 प्रतिशत) माकपा से हैं; कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में से 36 (53 प्रतिशत); भाजपा के 68 उम्मीदवारों में से 12 (18 प्रतिशत); आप के 67 उम्मीदवारों में से 12 (18 प्रतिशत); और बसपा के 53 उम्मीदवारों में से 2 (4 प्रतिशत) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

पांच उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं, जबकि दो ने अपने खिलाफ हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। 412 उम्मीदवारों में से 226 (55 फीसदी) करोड़पति हैं। प्रमुख दलों में कांग्रेस से 61 (90 प्रतिशत), भाजपा से 56 (82 प्रतिशत), आप से 35 (52 प्रतिशत), माकपा से चार (36 प्रतिशत) और 13 (25 प्रतिशत) ने बसपा से 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *