भिंड : दो क्लीनिकों पर छापा, न डिग्री मिली न रजिस्ट्रेशन …!
क्लीनिक सील करने की कार्रवाई प्रस्तावित …
शहर में भीम नगर रोड पर संचालित दो क्लीनिक पर छापा डाला गया। मेडिकल प्रेक्टिस कर इनके संचालकों पर टीम को डिग्री व रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। इसके बाद दोनों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। अगर यह डिग्री और रजिस्ट्रेशन सहित जवाब प्रस्तुत नहीं करते हैं तो क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें जिला छापामार दल में डॉ. एस.के. व्यास, डॉ. सुरेंद्र हिंडोलिया द्वारा कुशवाह क्लीनिक’ व उचवाल क्लीनिक की जांच की गई। यहां इनके संचालक क्रमश: डॉ. एमके कुशवाह व डॉ. वीएस उचवाल किसी भी पद्धति से इलाज करने के लिए कोई डिग्री व डिप्लोमा तथा रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत नहीं कर सके। तब इन दोनों को नोटिस जारी किए गए है।
तीन दिन में संतुष्टिपूर्ण उत्तर न मिलने पर क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह के मुताबिक बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चलते पाए जाएंगे तो इन्हें सील कर संचालकों के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किए जाएंगे।