ग्वालियर : मोबाइल शोरूम पर पहुंची GST की टीम:मार्केट में व्यापारी दुकानें बंद कर भाग गए
ग्वालियर में टैक्स चोरी की आशंका में GST विभाग ने शहर के अलग-अलग मार्केट में आधा दर्जन से अधिक मोबाइल की दुकानों पर सर्चिंग की कार्रवाई की है। साथ ही मोबाइल दुकानों के स्टॉक और उनके बिल को चेक किया। मोबाइल की दुकानों पर हुई अचानक छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। GST की छापामार कार्रवाई की खबर लगते ही मोबाइल दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें में बंद कर भाग खड़े हुए। शहर के कई बाजार में यही हाल रहा है।
बता दें कि ग्वालियर GST डिपार्टमेंट को लगातार यह शिकायतें मिल रही थी कि शहर की मोबाइल दुकानों में GST की बड़ी मात्रा में चोरी की जा रही है। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को GST की टीम ने शहर के महाराज वाले इलाके के टोपी बाजार में DK मोबाइल शोरूम और राजीव प्लाजा में अन्य मोबाइल शोरूम पर छापामार कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की। इस कार्रवाई से शहर के मोबाइल मार्केट में हड़कंप मच गया राजीव प्लाजा में मोबाइल शोरूम पर कार्रवाई करने पहुंची GST के अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि मोबाइल की दुकानों पर GST की भारी मात्रा में चोरी की जा रही है इस आशंका के बाद दुकानों के स्टॉक को चेक किया जा रहा है उनके बिलों को चेक कर कार्रवाई की जा रही है।
दहशत में दुकानें बंद कर भागे
– जब GST की टीम बाजार में एक्शन ले रही थी तो दहशत फेल गई। दुकानदार बाजारों में अपनी-अपनी मोबाइल दुकानों को बंद कर चले गए। जब GST की टीम जांच कर वापस लौट गई तो दुकानों के शटर वापस उठाए गए।
GST अधिकारी का कहना
मोबाइल शोरूम पर कार्रवाई करने पहुंची GST विभाग की अधिकारी ज्योति वर्मा ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि मोबाइल शोरूम के दुकानदार काफी तलाश में GST की चोरी कर रहे हैं जिस पर आज कार्रवाई करते हुए चिन्हित किए हुए मोबाइल शोरूम पर छापामार कार्रवाई की जा रही है साथ ही दुकान पर मौजूद मोबाइलों के स्टॉक और सेल की हुए मोबाइलों के बिल चेक किया जा रहा है।