जियो फाबइर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई, जानें अप्लाई करने का तरीका
नई दिल्ली: रिलायंस जियो की नई फाइबर सर्विस 5 सितंबर से देशभर में लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही फाइबर सर्विस के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक सारे प्लान और ऑफर्स की जानकारी नहीं दी गई है. रिलायंस की सलाना जनरल मीटिंग के दौरान बताया गया था कि फाइबर सर्विस के प्राइज 700 रुपये से 10 हजार रुपये के बीच होंगे. कंपनी ने इसके साथ ही बताया था कि फाइबर सर्विस में फोन कनेक्शन और सेटअप बॉक्स भी दिया जाएगा.
मिलेगा फ्री LED टीवी
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जियो के वेलकम ऑफर में यूजर्स को फ्री LED टीवी और 4K रिजॉल्यूशन वाला सेटअप बॉक्स मिलेगा. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है फ्री LED टीवी उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो कि फाइबर सर्विस का सलाना प्लान खरीदेंगे.
अभी कंपनी सिर्फ प्रीव्यू ऑफर दे रही है. इस ऑफर में यूजर्स को 2,500 रुपये की सिक्यूरिटी मनी देनी होती है. सिक्यूरिटी के लिए दिया गया पैसा यूजर्स को वापस मिल जाएगा. प्रीव्यू ऑफर के दौरान कंपनी ब्रॉडबैंड कनेक्शन ऑफर कर रही है जिसकी स्पीड 100Mbps है.
जियो फाइबर के लिए ऐसे करें अप्लाई
फाइबर कनेक्शन पाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://gigafiber.jio.com/registration पर जाना होगा.
-
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी.
-
- ये सब जानकारी देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. वो OTP वेबसाइट पर एंटर करना होगा.
- जब जियो फाइबर सर्विस के लिए आप सिलेक्ट हो जाएंगे और आपके यहां फाइबर सर्विस लगाने की सर्विस शुरू होगी.