DPS की मान्यता रद्द: स्टूडेंट्स पर इसका क्या असर होगा? टीचर्स का क्या होगा?

Delhi DPS रोहिणी की मान्यता रद्द कर दी गई है. जानिए डीपीएस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और पढ़ाने वाले टीचर्स पर इस फैसले का क्या असर होने वाला है?

देश के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूलों में गिने जाने वाले DPS में से एक की मान्यता रद्द कर दी गई है. मामला दिल्ली में डीपीएस रोहिणी का है और फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है. दिल्ली शिक्षा विभाग ने DPS Rohini की मान्यता रद्द की है. कारण- स्कूल द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाना. Delhi शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसमें कहा है कि DPS School Fees बढ़ाने को लेकर सरकार द्वारा तय किए गए नियमों का उल्लंघन कर रहा था. जाहिर है फीस पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ ये कड़ी कार्रवाई है. लेकिन सवाल है कि इसका वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स पर क्या असर होगा?

  1. डीपीएस रोहिणी की मान्यता अस्थायी तौर पर रद्द की गई है. कह सकते हैं कि मान्यता निलंबित की गई है. जब स्कूल कमियों को दूर कर गलतियां सुधार लेगा, तो उसे उसकी मान्यता वापस मिल जाएगी.
  2. जो बच्चे पहले से यहां पढ़ रहे हैं, उनकी पढ़ाई फिलहाल जारी रहेगी. यानी मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2022-23 पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा.
  3. अगर मान्यता रद्द ही रहती है तो नए एकेडेमिक सेशन यानी 2023-24 में डीपीएस रोहिणा में नए एडमिशन नहीं हो सकेंगे.
  4. वर्तमान सत्र पूरा होने के बाद भी अगर DPS Rohini अपनी गलतियां सुधारकर मान्यता वापस लेने में असफल रहता है तो यहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स को पास के दूसरे DPS स्कूलों या पास के सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा. हालांकि इसके लिए अभिभावकों से अनुमति ली जाएगी. फीस वापस की जाएगी.
  5. अगर मान्यता अगले सत्र में भी सस्पेंड रहती है तो जो टीचर्स यहां पढ़ा रहे हैं, उन्हें और अन्य कर्मचारियों को भी डीपीएस की दूसरी शाखाओं में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

शिक्षा विभाग ने पहले स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. लेकिन स्कूल की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शिक्षा निदेशालय ने 5 दिसंबर 2022 को स्कूल की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *