हरियाणा में हिंसा के दौरान लगी आग …!
‘हिंदू मुस्लिम बैठकर खाएं थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह’- ये दुआ करने वाले इमाम को दंगाइयों ने मार डाला
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम की मस्जिद में आग लगा दी गई जिसमें इमाम साद की मौत हो गई.अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में इमाम एक गीत गा रहे हैं और कह रहे हैं, “हिंदू मुस्लिम खाए एक थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह.” इस वीडियो को जाकिर अली त्यागी नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन में जाकिर अली ने लिखा, “ये वही मौलाना साद हैं जिनको आपने रात गुड़गांव की अंजुमन मस्जिद में आग लगाने के बाद मौत के घाट उतार दिया, ये उसी मस्जिद के इमाम है जो मुल्क़ में अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआएं कर रहे है!”
असदुद्दीन ओवैसी ने इमाम के परिवार से की बातचीत
वहीं, इमाम की मौत के बाद एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनके परिवार से बातचीत की. इस बातचीत की रिकॉर्डिंग का एक वीडियो ट्वीट किया गया जिसे ओवैसी ने रीट्वीट किया है. जिसमें इमाम साद के पिता मुश्ताक कहते हुए सुनाई पड़ते हैं, “हम लोगों को निशाना बनाया जाता है, मौलवियों को निशाना बनाया जाता है, दाढ़ी वालों को निशाना बनाया जाता है, न रेहड़ी लगाने देता है, न पटरी लगाने देता है. ये कहां का इंसाफ है?”
इस पर ओवैसी कहते हैं, “आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं. हम आपसे वहां आकर मिलेंगे. आप हिम्मत से काम लीजिए, हम लड़ेंगे और बोलेंगे.”
हरियाणा हिंसा में 5 लोगों की मौत
हरियाणा में सोमवार को शोभायात्रा निकालने के दौरान फैली हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इस दौरान करीब 80 से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी गई और जमकर लूटपाट हुई. इस मामले में अब तक 42 एफआईआर दर्ज की गई हैं और करीब 137 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.