जिन कॉलेजाें में 75% से ज्यादा नियमित फैकल्टी, उन्हें डिजिटल मूल्यांकन में मिलेंगे 4 अंक; 80% से ज्यादा सीटें भरीं ताे भी 4 अंक
प्रणाली का खुलासा:जिन कॉलेजाें में 75% से ज्यादा नियमित फैकल्टी, उन्हें डिजिटल मूल्यांकन में मिलेंगे 4 अंक; 80% से ज्यादा सीटें भरीं ताे भी 4 अंक
- साताें मापदंडों में किन-किन प्रोजेक्ट व सुविधाओं के कितने अंक मिलेंगे यह बताया
नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (नैक) ने पहली बार कॉलेजों व यूनिवर्सिटी के लिए एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) के अंकाें (डिजिटल वैल्यएशन) की प्रणाली का खुलासा किया है। साताें मापदंडों में किन-किन प्रोजेक्ट व सुविधाओं के कितने अंक मिलेंगे यह बताया है। देशभर के कॉलेजाें व यूनिवर्सिटी के लिए यह बहुत अहम है, क्याेंकि अब वे अपने स्तर पर ही पता कर सकेंगे की डिजिटल मूल्यांकन के लिए उन्हें कितने अंक मिलने वाले हैं।
जिन कॉलेजाें में 75 फीसदी से ज्यादा नियमित फैकल्टी हाेंगी, उन्हें उससे जुड़े एक बिंदु में पूरे चार अंक मिलेंगे। वहीं दूसरी तरफ जिस कॉलेज में एडमिशन की 80 फीसदी से ज्यादा सीटें भरेंगी, उन्हें भी पूरे चार अंक मिलेंगे। ऊर्जा संरक्षण, वेस्ट मैनेजमेंट, जल संरक्षण, ग्रीन कैंपस और दिव्यांग सहायता जैसी सुविधाओं काे भी खास महत्व दिया गया है। कुल सात मापदंड हैं, जिसमें कुल 56 बिंदु हैं। इनमें से 33 बिंदुओं का डिजिटल मूल्यांकन हाेगा। नैक की पीयर टीम के सदस्य शिक्षाविद डॉ. मंगल मिश्रा का कहना है कि यह नैक की ग्रेडिंग में पारदर्शिता के लिहाज से बेहद अहम साबित हाेगा। नैक ने पहली बार यह व्यवस्था लागू की है। कॉलेजाें और यूनिवर्सिटी काे अब समझना हाेगा कि वे अपना मूल्यांकन और ज्यादा आसानी से कर पाएंगे।
ये हैं सात मापदंड… इनमें कुल 56 बिंदु हैं, जिसके 33 बिंदुओं का होगा डिजिटल मूल्यांकन
- 60%अंकाें का निर्धारण एसएसआर से
- 60%अंकाें का निर्धारण एसएसआर से
1. कैरिक्यूलर आस्पेक्ट
कितने एडॉन काेर्स पर कितने अंक?
- 25 से ज्यादा एडॉन काेर्स पर 4 अंक
- 15 से 25 एडॉन काेर्स पर 3 अंक
- 5 से 15 एडॉन काेर्स पर 2 अंक
- 1 से 5 एडॉन काेर्स पर 1 अंक
2- टीचिंग लर्निंग एंड ई-वैल्युएशन
कितनी फैकल्टी स्थायी हैं ताे पूरे अंक?
- 75% से ज्यादा फैकल्टी स्थायी हैं ताे पूरे 4 अंक
- 65 से 75 फैकल्टी स्थायी हैं ताे 3 अंक मिलेंगे।
- 50 से 65 फैकल्टी स्थायी हैं ताे 2 अंक मिलेंगे।
- 40 से 50 फैकल्टी स्थायी हैं ताे मिलेगा 1 अंक।
इसका दूसरा पार्ट
कितनी सीटें भरने पर कितने अंक?
- 80 % से ज्यादा सीट भरी है ताे 4 अंक
- 60 से 80 % सीट भरी हैं ताे 3 अंक
- 40 से 60 % सीटें भरी हैं ताे 2 अंक
- 30 से 40 % सीटें भरी हैं ताे 1 अंक
3. रिसर्च कंसलटेंसी एंड एक्सटेंशन
कितनी ग्रांट रिसर्च के लिए मिली और उस पर कितने अंक?
- 15 लाख से ज्यादा ग्रांट मिली है ताे 4 अंक
- 10 से 15 लाख से ग्रांट मिली है ताे 3 अंक
- 5 से 10 लाख ग्रांट मिली है ताे 2 अंक
- 1 से 5 लाख की ग्रांट मिली है ताे 1 अंक
4. इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसाेर्सेस
- 25% कुल कमाई का खर्च किया है ताे 4 अंक
- 10 से 25 % कुल कमाई का खर्च किया है ताे 3 अंक
- 5 से 10% कुल कमाई का खर्च किया है ताे 2 अंक
- 1 से 5% कुल कमाई का खर्च किया है ताे 1 अंक
5 स्टूडेंट सपाेर्ट एंड प्राेग्रेसन
- 70 फीसदी से ज्यादा छात्राें काे स्कॉलरशिप या फ्री शीप दी गई ताे 4 अंक
- 60 से 70 छात्राें काे स्कॉलरशिप या फ्री शीप दी गई ताे 3 अंक
- 50 से 60 छात्राें काे स्कॉलरशिप या फ्री शीप दी गई ताे 2 अंक
- 40 से 50 छात्राें काे स्कॉलरशिप या फ्री शीप दी गई ताे 1 अंक
6. गवर्नेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट
- यदि प्रशासन, फायनेंस अकाउंट, एडमिशन व एक्जामिनेशन में ई गवर्नेंस का उपयोग हाे ताे 4 अंक।
- यदि इनमें से तीन में ई गवर्नेंस का उपयोग हाे ताे 3 अंक।
- यदि इनमें से दाे में ई गवर्नेंस का उपयोग हाे ताे 2 अंक।
- यदि इनमें से सिर्फ एक में ई गवर्नेंस का उपयोग हाे ताे 1 अंक।
7. इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस
- ऊर्जा संरक्षण, वेस्ट मैनेजमेंट, जल संरक्षण, ग्रीन कैंपस और दिव्यांग सहायता पर चार अंक।
- इनमें से किन्हीं 4 व्यवस्थाओं पर 3 अंक।
- इनमें से किन्हीं 4 व्यवस्थाओं पर 2 अंक।
- इनमें से किन्हीं 2 व्यवस्थाओं पर 1 अंक।