ग्वालियर : जहां से हटाया गया अतिक्रमण वहां दूसरे दिन फिर से लग गए फड़, फुटपाथ और हाथ ठेले
ग्वालियर. नगर निगम सीमा क्षेत्र की चारों विधानसभा में जहां देखो वहां पर जाम व अतिक्रमण ही नजर आता है। हालांकि अभी हाल ही मदाखलत के नोडल बनाए गए सतपाल सिंह चौहान द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है उसके बाद भी शहरभर में हाथ ठेले, फड़, फुटपाथी व दुकानदार नहीं मान रहे हैं। वह मदाखलत अमले के जाते ही फिर से अपनी दुकानें सजा लेते हैं और जब टीम फिर से इन्हें खदेडऩे के लिए जाती है तो वह टीम के आने से पहले ही अपना सामान लेकर भाग जाते हैं।
इन फुटपाथियों का सबसे बड़ा सहयोग निगम के मदाखलत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ही करते हैं। यही कारण है कि शहरभर में कहीं से भी सही ढग़ से अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है और ना ही आमजन को जाम से निजात मिल पा रही है, जबकि अतिक्रमण व जाम को लेकर कई बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह निगम आयुक्त व मदाखलत टीम को निर्देश दे चुके हैं उसके बाद भी शहर की सड़कों से अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है।
सात दिन पहले हटाए फड़ फिर से सजे
सात दिन पूर्व ही मदाखलत अमले ने फूलबाग चौराहा, डीडी मॉल व पार्क के सामने लगे हाथ ठेले, फड़ व फूटपाथ को हटाते हुए चार ठेले जब्त किए और अन्य फुटपाथियों का सामान जब्त किया गया। उसके दूसरे दिन से ही लगातार दुकानें सजाई जा रही हैं और मदाखलत का अमला हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है।
टीम के जाते ही लगने लगती हैं दुकानें व फड़
महाराज बाड़ा क्षेत्र में मदाखलत अधिकारी सतेंद्र भदौरिया व मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन पूरे अमले के साथ बीते चार दिन से महाराज बाड़े के नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट व गोलंबर के पास से लगातार फुटपाथियों को खदेड़ रहे हैं, लेकिन टीम के जाते ही दुकानें व फड़ खुद ही संचालित हो जाते हैं। इनको संचालित करने में निगमकर्मी ही सहयोग करते हैं।
कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति करता है अमला
मुरार क्षेत्र के सदर बाजार, संतर बाजार, मयूर मार्केट क्षेत्र में धडल्ले से फड़, फूटपाथ और दुकानें सजाई जा रही हैं। हालांकि यहां कार्रवाई के लिए मदाखलत अधिकारी किशोर चौहान व शैलेंद्र चौहान कभी-कभी अपना अमला भेजते हैं, लेकिन वह भी सात दिन में एक बार आकर इतिश्री कर रहे हैं। यही कारण है कि मुरार क्षेत्र में सबसे अधिक अतिक्रमण है। स्थिति यह है कि सदर बाजार व संतर बाजार में आप पैदल भी नहीं निकल सकते हो।
कर्मचारी करते हैं सहयोग तो दुकानदार लगवाते हैं फड़
नगर निगम के मदाखलत विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभाग द्वारा हर दिन भले ही कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मदाखलत विभाग के ही कई कर्मचारी कार्रवाई करने से पहले ही फुटपाथी व फड़ लगाने वाले को फोन लगाकर सूचना दे देते हैं। इससे वह सामान लेकर भाग जाते हैं। साथ ही महाराज बाड़ा, गोल पहाड्यिा एबी रोड, सिंधे की छावनी, हजीरा, मुरार, सदर सतंर बाजार व मयूर मार्केट क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा ही फड़ व फूटपाथ बाजार में लगवाए जा रहे हैं। वहीं कई कर्मचारी तो बाड़े व हजीरा क्षेत्र में अन्य व्यक्ति से फड़ लगवा रहे हैं।