भिंड : सिटी कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा ने मोबाइल नंबर 9300599021 जारी किया …!
गश्त पर निकले कोतवाली प्रभारी, तफरी करने वालों को फटकारा ….
सोमवार देर रात नवागत सिटी कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा पुलिस बस के साथ गश्त पर निकले। इस दौरान उन्होंने बाजार की सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को जमकर फटकार भी लगाई। वहीं उन्होंने सड़क किनारे शराब पी रहे लोगों को भी फटकार लगाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर आगे से शराब न पीने की हिदायत दी।
सोमवार रात करीब 10 बजे टीआई रविंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ शहर के अग्रसेन चौराहा, परेड चौराहा, सदर बाजार, जिला अस्पताल, बस स्टैंड,गौरी सरोवर, हाउसिंग कॉलोनी में गश्त करते हुए निकले। इस जगहों पर कुछ लोग बेवजह घूमते हुए और शराब के नशे में मिले।
जिसे देखकर टीआई ने लोगों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आगे देर रात बेवजह बाजार में घूमते हुए दिखाई दिए तो तुम लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की जनता की सहूलियत के लिए टीआई रविंद्र शर्मा ने मोबाइल नंबर 9300599021 जारी किया है।