भिंड पुलिस ने एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर पकड़े …!
रेत से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर पकड़ने पहुंची पुलिस, ड्राइवर वाहन छोड़ कर भागे …
भिंड की कोतवाली थाना पुलिस ने रेत की अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए ओवरलोडेड 13 ट्रैक्टरों को पकड़ा। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए ट्रैक्टरों के चालक वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रैक्टरों के वैध व अवैध रेत परिवहन एवं ओवरलोड संबंधित जांच को लेकर खनिज विभाग को मामला सौंप दिया है। इस संबंध में भिंड की कोतवाली और खनिज विभाग के अफसरों की संयुक्त टीम मामले की जांच करेगी।
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मुताबिक भिंड की सड़कों पर ओवरलोड होकर ट्रैक्टर ट्रॉली रेत से भरी हुई दौड़ रहे थे। बुधवार की जल्द सुबह ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स दल बल के साथ सड़क पर उतरा। सड़क पर ओवरलोड नजर आने वाले रेत से भरे 13 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए अधिकांश ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक वाहनों को छोड़कर भाग निकले। इन सभी वाहनों को कोतवाली थाना परिसर में खड़ा कराया गया। इन भान चालकों से रीत परिवहन की रॉयल्टी रसीद व ट्रैक्टर के आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। माइनिंग अफसर को रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़े जाने की सूचना भी दी जा चुकी है। खनिज मामले में माइनिंग अफसर अभी जांच करेंगे। नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।