भिंड के अपर कलेक्टर का गाड़ियों से किया पीछा …! रेत माफिया होने का संदेह …
रेत खदानों के निरीक्षण पर निकले थे अपर कलेक्टर ….
भिंड में रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है। रेत की अवैध खदानों के निरीक्षण पर निकले अपर कलेक्टर जेपी सैयाम का गाड़ियों से पीछा किया गया। ये वाहन उन स्थानों पर पहुंचे, जहां-जहां प्रशासनिक अफसर निरीक्षण करने गए। इन वाहनों में रेत माफिया होने का संदेह है।
भिंड में इन दिनों प्रशासनिक अफसर रेत के अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। रेत के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई होने से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ऐसे में उनका धंधा पूरी तरह चौपट हो गया। राजनैतिक व रेत का उत्खनन कराने वाली कंपनियों ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पालकर अवैध रेत के उत्खनन में शामिल किया हुआ था। ये अपराधिक प्रवृत्ति के लोग रेत की अवैध खदानों को संचालित करके राजनीतिक व रेत उत्खनन करने वाली कंपनियों को सीधा फायदा पहुंचाते है।
प्रशासनिक अफसरों द्वारा लगातार अवैध रेत खदानों की मॉनीटरिंग की जा रही है। ऐसे में प्रशासनिक अफसर का खदान पर पहुंचना माफियाओं के लिए सिरदर्द बना हुआ है। प्रशासनिक अफसरों ने अब तक अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं की लाखों रुपए की मशीनरी जब्त की है। बीते रोज भिंड अपर कलेक्टर सैयाम रेत की अवैध उत्खनन को देखने खदानों पर पहुंचे। भिंड से निकलते ही 3 गाड़ियां में सवार अज्ञात लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया। वे पूरे समय पीछा करते रहे। हालांकि इस बात की सूचना से अपर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया।
इस पूरे मामले में अपर कलेक्टर सैयाम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया वाहनों के अंदर कौन लोग सवार थे इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।