ग्वालियर अवैध उत्खनन पर निगरानी से 3 गुना बढ़ी कार्रवाई ..?
अवैध उत्खनन पर निगरानी से 3 गुना बढ़ी कार्रवाई:अवैध उत्खनन और परिवहन में जब्ती के निराकरण के लिए बनेंगी संयुक्त समितियां
चंबल में रेत के अवैध उत्खनन पर न्यायालय की निगरानी के चलते कार्रवाई का रिकॉर्ड तीन गुना तक बढ़ गया है। थानों में जब्ती के रेत व वाहन बढ़ने पर अब इन प्रकरणों का निराकरण 30 दिन में करने के लिए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है। समितियां जनवरी से सभी जिलों में काम शुरू कर देंगी।
इस साल चंबल जोन में 688 वाहनों को अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के आरोप में जब्त कर 2.45 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया गया, जबकि 2021 में 81 लाख की जुर्माना वसूला गया था। यह कार्रवाई 2021 की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।
हालांकि इसके बाद भी माफिया रेत उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहा है। भिंड जिले में रेत के अवैध भंडारण के 30 मामलों में 95 लाख 71 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया जबकि विगत वर्ष अवैध भंडारण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया था, कार्रवाई भी इस वर्ष सबसे अधिक भिंड में हुई।
सबसे अधिक कार्रवाई भिंड में, रेत की कीमत बढ़ी
रेत के खिलाफ कार्रवाई में इस बार चंबल जोन का भिंड जिला आगे रहा, जबकि विगत वर्ष जुर्माना वसूली में मुरैना जिला आगे था। इस साल भिंड जिले में विगत वर्ष की अपेक्षा रेत उत्खनन में लगे 400 वाहनों पर कार्रवाई की गई जबकि विगत वर्ष 205 वाहनों पर कार्रवाई की गई थी। विगत वर्ष भिंड में 30 लाख का जुर्माना वसूल किया गया था जबकि इस वर्ष 1 करोड़ 48 लाख जुर्माना वसूल किया गया। भिंड में बढ़ी कार्रवाई के कारण रेत की कीमत भी बढ़ गई है।
अवैध उत्खनन व परिवहन पर होगी कड़ी कार्रवाई
जोन में अवैध उत्खनन व परिवहन पर नियंत्रण के लिए सभी जिलों के एसपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में शिकायतों व कार्रवाई की समीक्षा भी लगातार की जाती है। अवैध उत्खनन व परिवहन पर कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इन मामलों की संभागायुक्त के नेतृत्व में समीक्षा के बाद निराकरण जल्द किए जाने के लिए जिला स्तर पर संयुक्त समितियों के गठन का निर्णय लिया गया है।
-राजेश चावला, एडीजी, चंबल जोन