ग्वालियर मेला में दुकानों की कालाबाजारी
Gwalior Mela 2023: माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला शुरू हुए छह दिन से अधिक समय बीत चुका है।
दुकानें आवंटित कराकर उठा रहे किराए पर, अभी भी पक्की दुकान 30 प्रतिशत से अधिक खाली
ग्वालियर । माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला शुरू हुए छह दिन से अधिक समय बीत चुका है। फिर भी पक्की दुकान 30 प्रतिशत से अधिक खाली पड़ी हुई हैं। उसका कारण दुकानों की कालाबाजारी हैं। जिसे मेला व्यापारियों ने अपने नाम से एलोट तो करा लिया पर उन्हें चालू कराने के लिए किराएदारों की तलाश है। जो मोटी रकम पर देकर दुकानें किराए से ले सकें। इसी बात की जब नईदुनिया टीम ने पड़ताल की तो कश्मीरी बाजार से लेकर 11 नंबर छत्री, झूला सेक्टर में खाली पड़ी दुकानों को ब्लैक में देने के लिए मोटी रकम मांगी गई। दुकानों की ब्लैकमेलिंग को लेकर मेला प्राधिकरण अनविज्ञ बना हुआ है, जिससे प्राधिकरण को जहां आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं मूल व्यापारी को दुकान लगाने पर अधिक रकम खर्च करना पड़ रही है।