दिल्ली में थाने ले जा रहे थे तभी बदमाश ने ASI पर चाकू से किए 2-3 वार, फिर भी बहादुर जवान ने…

ASI Injured: दिल्ली में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है. एएसआई शंभु दयाल पर चाकू से हमला कर दिया गया है.

ASI Injured: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बैखोफ घूम रहे हैं. एएसआई शंभु दयाल को बुधवार (4 जनवरी) को मायापुरी में चाकू मारकर घायल कर दिया गया. इसके तुरंत बाद उन्हें मीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

एएसआई शंभु दयाल एक मोबाइल छीनने की शिकायत मिलने पर गए थे. जब वो अनीश नाम के बदमाश को थाने ले जा रहे थे तभी उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर दो से तीन वार उन पर कर दिए. इसके बाद भी एएसआई शंभु ने उन्हें तब तक पकड़े रखा जब तक कि पुलिस के उनके दूसरे साथी थाने से नहीं आ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश अनीश को गिरफ्तार कर लिया है.

अनीश कौन है? 

एएसआई शंभु दयाल पर चाकू से हमला करने वाला 24 वर्षीय अनीश मायापुरी के फेज-2 में स्थित झुग्गी नंबर 10C/187 में रहता है. जब उसे थाने ले जाया रहा था तो उसने फेज-1 के बी-115 के पास चाकू से वार किया. उसने यह चाकू शर्ट के नीचे छुपाया हुआ था. उस पर आईपीसी (IPC) की धारा 353, 332, 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

मामला क्या है? 

वंदना नाम की महिला ने बताया कि उनके पति मायापुरी के फेज-1 के झुग्गी नंबर-137 के पास से जा रहे थे. इसी दौरान उनका मोबाइल छीनकर उन्हें डराया गया. इसी की शिकायत मिलने के बाद एएसआई शंभु दयाल यहां पहुंचे और शिकायत करने वाले ने फोन छीनने वाले की तरफ इशारा करके बताया कि यही वो शख्स है. दिल्ली में आए दिन ऐसे मामले आ रहे हैं. हाल ही में एक जिम मालिक की उसके ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *