सिर्फ संपत्तियां तोड़ने की टाइम लाइन तय, निर्माण में देरी पर रोज नए बहाने
सड़कों पर मनमानी …
- बाद में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते चंद दिनों की मोहलत इस शर्त के साथ दी गई कि निर्धारित तिथि तक वे अपनी संपत्तियां खुद तुड़वा लेंगे
अफसरों की लाचारगी और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण शहर में सड़कों का काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। निर्माण कार्य में देरी के रोजाना नए बहाने या कारण सामने आ रहे हैं। सेवा नगर रोड चौड़ी करने के लिए संपत्तियां तोड़ने के मामले में क्षेत्र के लोगों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। निर्धारित समय पर संपत्तियां न तोड़ने वाले लोगों के घर बुल्डोजर लगाकर तुड़वाने की शुरुआत कर दी थी।
बाद में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते चंद दिनों की मोहलत इस शर्त के साथ दी गई कि निर्धारित तिथि तक वे अपनी संपत्तियां खुद तुड़वा लेंगे। लोगों ने ऐसा किया भी लेकिन सड़क निर्माण का मामला जस का तस लटका हुआ है। अभी तक यहां नाली तक नहीं बन पाई है। दूसरे विभागों की निर्माणाधीन सड़कों का भी यही हाल है। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मैं इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात करूंगा। सड़क निर्माण कार्य में देरी क्याें हो रही है? कोई समस्या आ रही है, तो उनका समय पर समाधान कर काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे।