Noida News: प्रदूषण वाले सात हॉटस्पॉट हरियाली में होंगे तब्दील
शहर में प्रदूषण गंभीर समस्या है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम के उठाए प्रयासों से भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। प्रदूषण कम करने के लिए नगर निगम सड़कों पर एंटी स्मॉग गन व टैंकरों की मदद से पानी का छिड़काव कराता है। इसके लिए ग्रैप के नियम भी लागू हैं। इसके बावजूद शहर में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बना हुआ है। जिले की 26 लाख आबादी को प्रदूषण के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हाल में शहर का सर्वे कराकर प्रदूषण वाली जगहों की पहचान की थी। इसमें ऐसी आठ जगहों की पहचान की गई थी, जहां पर खुले में कचरा और गंदगी है। इन जगहों पर टीमों ने दौरा कर सात जगहों को हरियाली में तब्दील करने की योजना बनाई है। इसके लिए करीब 52 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है। अब इन जगहों को साफ कराकर पौधे लगाए जाएंगे। इससे वायु प्रदूषण कम होने से साथ शहर को सुंदर रखा जा सकेगा।
बता दें कि शहर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार भी मदद कर रहा है। शहर में हरियाली बढ़ाने व इससे जुड़े सामान देने के लिए केंद्र निगम को अलग-अलग मदों में करीब 45 करोड़ रुपये दे चुका है। इसी रकम से सीवर शोधन संयंत्र, एंटी स्मॉग गन, पौधरोपण और ट्रैक्टर-टैंकर खरीदे जा रहे हैं।
हरियाली पर जोर
प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम ने अलग-अलग जगहों पर पौधरोपण कराया है। वहीं कुछ जगहों पर बचे कार्य को पूरा कराया जा रहा है। इसमें एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में करीब 52 लाख, बड़खल विधानसभा क्षेत्र में करीब 46 लाख, तिगांव में करीब 48 लाख रुपये, ओल्ड फरीदाबाद में करीब 46 लाख रुपये और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 52 लाख की लागत से पौधे लगवाने हैं। इसमें फूलदार व झाड़ी वाले पौधे हैं जैसे लाल और पीली कनेर, कैलेंडर हाइब्रिड, जेट्रोफा (लाल रंग), हर सिंगार, हिमेलिया पटेंस, हिबिस्कस बरिजेंटा (चाइना रोज), लैंटाना कैमरा, कुलफा, चांदनी सिंगल और वबोगेनविलिया समेत अन्य पौधे शामिल हैं।
नौ जगहों पर लगेंगी एलईडी स्क्रीन, मिलेगी एक्यूूआई की जानकारी
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत शहर में करीब नौ जगहों पर वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी) सिस्टम यानि एलईडी स्क्रीन लगाने की तैयारी है। परियोजना पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे लोगों को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की अपडेट जानकारी मिलेगी। निगम अधिकारियों के अनुसार, एलईडी स्क्रीन पोल और सरकारी भवनों पर लगाई जाएंगी। नगर निगम बाटा से हार्डवेयर चौक, गुरुग्राम कैनाल बल्लभगढ़ चौक, सोहना टी प्वाइंट बल्लभगढ़, अनाज मंडी बल्लभगढ़, सेक्टर-28/29, एनआईटी एक व दो क्रॉसिंग, ईएसआई चौक एनआईटी, बड़खल चौक व अजरौंडा चौक पर सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है। इसे लगाने को लेकर पहले से काम चल रहा है। कुछ जगह के उपयुक्त नहीं थे, ऐसे में इसमें बदलाव किया गया है।
इन जगहों को हरियाली में तब्दील किया जाएगा
जनता कॉलोनी, वार्ड सात-220 पौधे
एनआईटी 2/3- 15 पौधे
ईएसआईसी गेट-15 पौधे
मुल्ला होटल आदर्श कॉलोनी-20 पौधे
सूर्या विहार सेहतपुर- 1800 पौधे
आंबेडकर भवन सेक्टर 3- 300 पौधे
ब्राह्मण धर्मशाला वार्ड 38-600 पौधे
शहर में एक्यूआई- (शाम 4 बजे)
सेक्टर 30-345 बहुत खराब
सेक्टर 16-214 खराब
एनआईटी-181 मध्यम
सेक्टर 11-187 मध्यम
प्रदूषण को कम करने के लिए कई स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत शहर में सात हॉट स्पॉट को हरियाली में तब्दील किया जा रहा है। साथ ही अन्य जगहों पर ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण पर जोर है।
-नितिन कादियान, कार्यकारी अभियंता मुख्यालय