ग्वालियर-चंबल के कारण गई थी कांग्रेस की सरकार …?
विधानसभा की बैठक हुई:ग्वालियर-चंबल के कारण गई थी कांग्रेस सरकार यहीं से कमलनाथ करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
संत रविदास जयंती पर रविवार को थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे। इसे लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर दक्षिण विधानसभा की बैठक हुई, जिसमें जिला प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान व शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के कारण चुनी हुई कांग्रेस की सरकार गई थी और इसी संभाग से अब हमारी सरकार बनेगी। कमलनाथ रविवार को 7.15 घंटे शहर में रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह डेढ़ घंटे सभा में रहेंगे। इसके अलावा वह शहर में आयोजित चार शादी समारोह व एक शोक संवेदना कार्यक्रम में शामिल होंगे और 6 समाज के प्रतिनिधियोें से भी मुलाकात करेंगे। कमलनाथ सुबह 12.15 बजे आएंगे और शाम 7.30 बजे व विशेष विमान से भोपाल जाएंगे। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी शामिल होंगे।
कमलनाथ की सभा की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुटता का संदेश दिया। इसी दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बलराम ढींगरा ने कहा कि मंच से ही संबोधन होगा या नीचे बैठे कार्यकर्ताओं को भी बात रखने का मौके मिलेगा। इस पर अध्यक्ष व जिला प्रभारी ने बात संभालतेे हुए कहा कि सभी को सुना जाएगा और फिर दक्षिण के कार्यकर्ताओं की ओर से आनंद शर्मा को बात रखने के लिए कहा गया। इस पर आनंद शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के कार्यक्रम की तैयारी में सबसे पहले दक्षिण विधानसभा में ही बैठक का आयोजन किया गया था।
उन्होंने कहा कि दक्षिण जिस कार्यकर्ता ने 2018 में भी कांग्रेस को जीत दिलाई थी और 2023 में पार्टी का प्रत्याशी ही विधायक बनेगा। उन्होंने बैठक की सूचना सभी को न होने की बात भी कही। बैठक में महेंद्र सिंह ने कार्यकारी अध्यक्ष इब्राहिम पठान से विधायक प्रवीण पाठक के संबंध में पूछा जिस पर उन्होंने बताया कि वह धार्मिक यात्रा पर हैं।
उधर, कमलनाथ के कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पर विधायक डॉ. सतीश सिकरवार व महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, महेंद्र सिंह, आशीष मित्तल, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, मीनू परिहार, राम पांडे व जिला प्रभारी की मौजूदगी में बैठक ली। इसमें विधायक ने कहा कि संत रविदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम को भव्य बनाने को मेहनत करें। महापौर ने कहा कि संत रविदास जी के अनुयाइयों व संतों का सम्मान किया जाएगा।